Rajasthan
Threat to life of Congress MLA Mukesh Bhakar, team of armed commandos deployed | हनुमान बेनिवाल के बाद कांग्रेसी विधायक मुकेश भाखर की जान को खतरा, हथियारबंद कमांडोज की टीम तैनात

जयपुरPublished: Jan 29, 2024 05:10:19 pm
लाडनूं विधानसभा सीट से कांग्रेसी विधायक मुकेश भाकर की सुरक्षा अचानक से बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार कुछ खुफिया इनपुट्स के बाद उनके लाडनूं और जयपुर आवास पर क्विक रेस्पोंस टीम (क्यूआरटी) को तैनात कर दिया गया है।
लाडनूं विधानसभा सीट से कांग्रेसी विधायक मुकेश भाकर की सुरक्षा अचानक से बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार कुछ खुफिया इनपुट्स के बाद उनके लाडनूं और जयपुर आवास पर क्विक रेस्पोंस टीम (क्यूआरटी) को तैनात कर दिया गया है। ये जवान आधुनिक हथियारों से लैस हैं। आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और अपनी पार्टी के एकमात्र विधायक हनुमान बेनीवाल के भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उनके आवास पर भी क्यूआरटी टीम को तैनात कर दिया गया है।