Threatened by calling from jail, demanded Rs 2 crore from two jewelers | जेल से फोन कर धमकाया, दो आभूषण व्यापारियों से मांगे दो करोड़ रुपए

जयपुरPublished: Dec 25, 2023 12:56:43 am
ऑनलाइन विज्ञापन में देखे नंबर… आरोपी बोला, रकम नहीं देने पर कर देंगे गोगामेड़ी जैसा हाल
छह दिन पुराने मामले में पुलिस ने आरोपी को लिया रिमांड पर, मोबाइल बरामद
जेल से फोन कर धमकाया, दो आभूषण व्यापारियों से मांगे दो करोड़ रुपए
भरतपुर की सेवर जेल से एक बंदी ने जयपुर और भरतपुर के दो आभूषण व्यापारियों को मोबाइल कर एक-एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। आरोपी ने व्यापारियों को धमकाया कि वह लॉरेंस गैंग से है और अभी भरतपुर जेल में बंद है। रुपए नहीं दिए तो गोगामेड़ी जैसा हाल कर देंगे।
व्यापारियों से मिली सूचना पर जयपुर-भरतपुर पुलिस ने मोबाइल नंबर की तस्दीक कर लोकेशन की जानकारी जुटाई। मोबाइल सेवर जेल से संचालित होना मिला। मामला 19 दिसम्बर को दर्ज कर लिया गया, लेकिन गैंगस्टर्स जुड़ा होने के कारण गोपनीय रखा गया। भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना व जयपुर पुलिस ने विद्याधर नगर थाने में व्यापारियों को धमकी देने के अलग-अलग दो प्रकरण दर्ज किए। एसपी कच्छावा ने बताया कि मूलत: उत्तर-प्रदेश के मथुरा हाल भरतपुर के उद्योगनगर निवासी देवराज उर्फ देवेन्द्र जाट (43) को सेवर जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर जेल से मोबाइल बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के पास जेल में मोबाइल किसने पहुंचाया, इस संबंध में जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ 30 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। डकैती की साजिश रचने के मामले में आरोपी जेल में बंद है।