Threatened in the court, on the way in front of the advocate, he show | कोर्ट में दी धमकी, रास्ते में एडवोकेट के आगे गाड़ी लगाकर दिखाया देशी कट्टा, कार भगाकर बचाई जान
जयपुरPublished: Dec 18, 2022 09:10:00 am
बिंदायका थाना इलाके में कोर्ट में देख लेने की धमकी के बाद एक एडवोकेट की गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर धमकाने और देशी कट्टा दिखाने का मामला सामने आया है। डरे सहमे एडवोकेट ने तेज रफ्तार में कार भगाकर खुद की जान बचाई। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

कोर्ट में दी धमकी, रास्ते में एडवोकेट के आगे गाड़ी लगाकर दिखाया देशी कट्टा, कार भगाकर बचाई जान
बिंदायका थाना इलाके में कोर्ट में देख लेने की धमकी के बाद एक एडवोकेट की गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर धमकाने और देशी कट्टा दिखाने का मामला सामने आया है। डरे सहमे एडवोकेट ने तेज रफ्तार में कार भगाकर खुद की जान बचाई। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में गांधी पथ वैशाली नगर निवासी अंकित कपूर ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह पेशे से वकील है। 15 दिसंबर को वह बनीपार्क से अपने घर को आ रहा था। मंगलम आधार के ऑफिस से घर के रास्ते के बीच गाडी में अंकित अरोड़ा सहित तीन लोग आए। जिनमे एक का नाम आशीष यादव है। इन लोगों ने 15 दिसंबर को सेशन कोर्ट में देख लेने की धमकी दी थी। पीड़ित का कहना है कि सेशन कोर्ट से वह घर जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे देशी कट्टा दिखाया और गाड़ी के गेट खोलने की कोशिश की। पीड़ित का कहना है कि जबरदस्ती करने के बाद भी जब उसने गेट नहीं खुला तो अंकित अरोड़ा ने देशी कट्टा निलाकर शीशे की तरफ तान दिया। इससे घबराए अंकित कपूर ने तेजी से साईज से गाड़ी भगाकर अपने बिल्डिंग में जाकर स्टॉफ को बुला लिया। पीड़ित का कहना है कि यह बदमाश आदतन अपराधी है और इनके खिलाफ मुकदमों में वकील होने की वजह से वह रंजिश रखते है और उनके परिवार को कभी भी जान माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।