जोधपुर AIIMS को बम से उड़ाने की धमकी! अस्पताल में मचा हड़कंप, डायरेक्टर को आया ‘सुसाइड ब्लास्ट’ का मेल

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 12:08 IST
Jodhpur AIIMS Bomb Threat: एम्स जोधपुर को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली है. अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
जोधपुर एम्स अस्पताल
हाइलाइट्स
एम्स जोधपुर को बम धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई.डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली.कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जांच जारी.
जोधपुर. शहर के एम्स जोधपुर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल एम्स डायरेक्टर के पास आने से हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी. कर्मचारियों के आई-कार्ड तक जांचें गए. बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की मदद से एम्स में पूरे दिन तलाशी अभियान चला. हालांकि, तलाशी में पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि एम्स को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया था. जिसके बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम ने पूरे अस्पताल की तलाशी ली. राहत की बात ये रही कि कोई संदिग्ध वस्तु अभी तक नहीं मिली है. जहां से ईमेल आया था. उसकी जांच करवाई जा रही है.
धमकी भरे ई-मेल के संबंध में एम्स प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. एम्स की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस लवाजमा एम्स पहुंचा. एम्स के बाहर व अंदर पार्किंग में खड़े वाहनों की भी सघनता से जांच की गई. एम्स में आने वाले हर व्यक्ति की मशीनों से दोबारा तलाशी ली गई. इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा एम्स ओपीडी और इमरजेंसी में मरीज व उनके परिजनों की भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंची लड़की, देखते ही दिल दे बैठे अफसर साहब, फिर यू मुकम्मल हुआ प्यार
इधर-उधर दौड़ती नजर आ रही गाड़ियांएम्स प्रशासन की ओर से इस सूचना को लेकर सुबह से कोई बयान नहीं दिया गया. हालांकि, जानकारी के मुताबिक एम्स मरीज-परिजन के अलावा यहां अंदर इधर-उधर गाड़ियां दौड़ाने वाले अन्य लोगों से परेशान हैं. इसलिए सिक्योरिटी को साफ निर्देश हैं कि आने-जाने वालों से पूछताछ हो.
एम्स अस्पताल की बढ़ाई सुरक्षाडीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया, एम्स को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया था. जिसके बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम ने पूरे अस्पताल की तलाशी ली.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 12:08 IST
homerajasthan
जोधपुर AIIMS को बम से उड़ाने की धमकी! अस्पताल में मचा हड़कंप, तलाशी जारी