पीएम मोदी को धमकी भरा संदेश, मुंबई पुलिस ने अजमेर से एक व्यक्ति को पकड़ा
अजमेर. राजस्थान के अजमेर से उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसने कथित तौर पर मुंबई यातायात पुलिस हेल्पलाइन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नुकसान पहुंचाने के संबंध में धमकी भरा संदेश भेजा थ. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि झारखंड निवासी मोहम्मद नदीम बेग मिर्जा को वर्ली पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया है.
अधिकारी ने बताया, “हमारी जांच में पता चला कि मिर्जा एक निजी कंपनी में काम करता है. वह इस बात से नाराज था कि उसके मालिक ने उसे शराब पीकर काम पर आने के कारण घर जाने को बोल दिया था. गुस्से में आकर उसने शनिवार को मुंबई यातायात पुलिस हेल्पलाइन पर प्रधानमंत्री के खिलाफ धमकी भरा संदेश भेजा. इस संबंध में वर्ली थाने में मामला दर्ज किया गया. ” अधिकारी ने बताया, “तकनीकी सहायता की मदद से उसे पकड़ लिया गया और अजमेर से गिरफ्तार कर लिया गया.”
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 23:55 IST