Rajasthan

three arrested including brother-in-law and brother-in-law in case of robbery of a businessman, three accused were shaved and taken out in procession

Last Updated:May 04, 2025, 15:46 IST

Dholpur Loot Case: धौलपुर के बाड़ी शहर में सर्राफा व्यापारी अनिल बंसल के साथ लूटपाट और फायरिंग मामले में पुलिस ने चार दिन बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी हंसराम गुर्जर अभी फरार है.X
 तीनों
 तीनों आरोपियों का मुंडन कर

हाइलाइट्स

धौलपुर में व्यापारी लूट मामले में 3 गिरफ्तार.मुख्य आरोपी हंसराम गुर्जर अभी फरार.गिरफ्तार आरोपियों का मुंडन कर निकाला जुलूस.

धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर के रेलवे फाटक पर 28 अप्रैल की शाम 8 बजे सर्राफा व्यापारी अनिल बंसल के साथ हुई लूटपाट और जानलेवा हमले व फायरिंग मामले में पुलिस ने चार दिन बाद घटनाक्रम का खुलासा किया है. पुलिस द्वारा हमले में शामिल जीजा-साले सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लूट की राशि के साथ अधिकांश गहनों को जब्त कर लिया है. वहीं घटनाक्रम का मुख्य आरोपी अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

एडिशनल एसपी कमल कुमार जागिड़ ने बताया कि व्यापारी अनिल बंसल के साथ रेलवे फाटक पर दो बदमाशों द्वारा फायरिंग कर लूटपाट की गई थी. जिसमें नगदी के साथ करीब 600 ग्राम सोने के गहने शामिल थे. घटना के बाद पुलिस ने घायल व्यापारी से पूछताछ कर तुरंत मामले में कार्रवाई की. एसपी धौलपुर सुमित महरेड़ा के निर्देश पर कंचनपुर थाना, सदर थाना, बसेड़ी थाना और बाड़ी कोतवाली थाने के थाना अधिकारियों के साथ बाड़ी सीओ महेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया.

इन लोगों ने निभाई अहम भुमिकाटीम में एसआई, चार एएसआई, डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह के साथ करीब 52 पुलिस जवान शामिल थे. पूरे मामले का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने वाले हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, कांस्टेबल देव सिंह और आसाराम ने शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की. ऐसे में लगातार टीमवर्क के बाद सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मानवीय इनपुट के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनमें निधारा गांव से आरोपी शीशराम गुर्जर पुत्र मुंशी गुर्जर, तकीपुर गांव से उसका जीजा रामनाथ गुर्जर पुत्र श्रीपत गुर्जर और शीशराम का सहयोगी सचिन गुर्जर पुत्र रामअवतार गुर्जर निवासी घेसुआ को गिरफ्तार किया है

. इन आरोपियों से लूट की अधिकांश राशि और गहने जब्त कर लिए हैं. मामले का मास्टरमाइंड निधारा निवासी हंसा उर्फ हंसराम गुर्जर अभी फरार है. थाना अधिकारी अमित शर्मा ने बताया तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर चार दिन की पीसी रिमांड पर लिया है. सभी बदमाशों का मुंडन कर शहर के मुख्य बाजार से होकर जुलूस निकाला गया. जिससे आमजन में पुलिस का जो विश्वास है, वह कायम रहे. आरोपियों से घटना के संदर्भ में पूछताछ जारी है.

Location :

Dhaulpur,Dhaulpur,Rajasthan

homecrime

जीजा-साले का मुंडन कर सड़क पर निकाला जुलूस, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj