Three arrested including theft accused and buyer | चोरी का आरोपी और खरीददार सहित तीन गिरफ्तार

जयपुरPublished: Jan 30, 2024 10:42:24 pm
जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने चोरी करने वाले एक आरोपी और चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपियों सहित तीन को गिरफ्तार किया है।
चोरी का आरोपी और खरीददार सहित तीन गिरफ्तार
जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने चोरी करने वाले एक आरोपी और चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपियों सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के चार सिलेण्डर सहित किराने की दुकान का सामान बरामद किया है।
एसीपी (आमेर) आदित्य पूनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र कुमार मीणा उर्फ बिल्लू, धर्मराज मीणा और राजेश मीणा जयसिंहपुराखोर के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महेन्द्र कुमार गांजा पीने का शौकीन है जो दिन में गांजा पीकर सुनसान जगह में दुकानों में रैकी करता है और रात को शटर दीवार तोड़कर दुकानों से चोरियां करता है। आरोपी चोरी के माल को बेचकर नशा और सट्टा खेलने का शौक पूरा करते है।