Three arrested including vicious Nakabjan | शातिर नकबजन सहित तीन गिरफ्तार
नकबजन से चुराया हुआ सिलेण्डर बरामद
जयपुर
Published: February 14, 2022 11:11:48 am
प्रताप नगर थाना पुलिस ने अलग अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने एक शातिर नकबजन को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी का सिलेण्डर बरामद किया। वहीं दो अलग अलग मामलों में वारंटी और एक स्थाई वारंटी को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया वारंटी करीब दस साल से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने दस साल तक फरारी कहां काटी।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनोद बसवाल (24) पुत्र राधेश्याम मालाखेड़ा अलवर हाल सेक्टर-18 प्रताप नगर जयपुर और टीलावाला प्रताप नगर निवासी छोटू उर्फ छोटया और खोरी शाहपुरा निवासी राकेश शर्मा को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि 11 फरवरी को चिनाव अपार्टमेंट प्रताप नगर निवासी महेश चन्द गुप्ता ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसके मकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली। पुलिस ने २४ घंटे के भीतर सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी की पहचान कर उसे राउण्ड अप कर आरोपी विनोद बसवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराया हुआ सिलेण्डर भी बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
शातिर नकबजन सहित तीन गिरफ्तार
दस साल से फरार चल रहा था वारंटी
उधर दूसरे मामले में करीब दस साल से फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राकेश शर्मा हैं। वहीं दूसरे मामले में स्टैण्डिंग वारंटी छोटू उर्फ छोटया मीणा की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
अगली खबर