तीन महाद्वीप, तीन महासागर, एक विजन: G-20 में PM मोदी की ऑस्ट्रेलिया-कनाडा के साथ टेक-इनोवेशन पर बड़ी पहल

Last Updated:November 22, 2025, 20:55 IST
PM Modi G20 Summit: जोहानिसबर्ग में पीएम नरेन्द्र मोदी ने एंथनी अल्बनीज और मार्क कार्नी संग ऑस्ट्रेलिया-कनाडा-भारत टेक्नोलॉजी और इनोवेशन साझेदारी की घोषणा की. इस पहल का मकसद उभरती तकनीकों में सहयोग बढ़ाना, स्वच्छ ऊर्जा और AI के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल को बढ़ावा देना और सप्लाई चेन को मजबूत बनाना है.
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी.
जोहानिसबर्ग. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के प्रधानमंत्रियों के साथ बैठक के बाद एक नई त्रिपक्षीय टेक्नोलॉजी और इनोवेशन साझेदारी की घोषणा की. पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, “हमें आज ऑस्ट्रेलिया-कनाडा-भारत टेक्नोलॉजी और इनोवेशन (एसीआईटीआई) साझेदारी की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है.”
Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
First Published :
November 22, 2025, 20:20 IST
homeworld
तीन महाद्वीप, तीन महासागर, एक विजन: G20 में PM मोदी की टेक-इनोवेशन पर बड़ी पहल



