Rajasthan

Three-day Braj Holi Mahotsav will be organized in Bharatpur Deeg from March 9. A grand confluence of colours, devotion and folk culture will be seen

Last Updated:March 03, 2025, 13:44 IST

Bharatpur News : महोत्सव की शुरुआत 9 मार्च को ऐतिहासिक नगरी डीग से होगी. जहां सुबह 10 बजे पारंपरिक खेलों जैसे रस्साकस्सी, कबड्डी, मटका दौड़, नींबू चम्मच दौड़ और बोरी दौड़ के आयोजन से माहौल में जोश भरा जाएगा इसक…और पढ़ेंभरतपुर डीग में तीन दिवसीय ब्रज होली महोत्सव का आयोजन 9 मार्च से शुरू रंग,भक्ति और लोकसंस्कृति का देखने को मिलेगा भव्य संगम<br>

ब्रज होली महोत्सव  

भरतपुर जिले में इस बार भी ब्रज होली महोत्सव की धूम मचने वाली है. 9 से 11 मार्च तक चलने वाले इस तीन दिवसीय उत्सव में भरतपुर, डीग और कामां की ऐतिहासिक धरा पर रंग, रसिया, नृत्य और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव में ब्रज की परंपराओं को जीवंत किया जाएगा.

महोत्सव की शुरुआत 9 मार्च को ऐतिहासिक नगरी डीग से होगी. जहां सुबह 10 बजे पारंपरिक खेलों जैसे रस्साकस्सी, कबड्डी, मटका दौड़, नींबू चम्मच दौड़ और बोरी दौड़ के आयोजन से माहौल में जोश भरा जाएगा इसके बाद दोपहर 12 बजे डीग महल में मेहंदी, रंगोली, चित्रकला और मूंछ प्रतियोगिता होगी, जिससे पारंपरिक कलाओं को मंच मिलेगा शाम 4 बजे डीग महल के रंगीन फव्वारे जीवंत होंगे और ब्रज की लोकसंस्कृति को समर्पित विभिन्न प्रस्तुतियां जैसे कच्छी घोड़ी, मयूर नृत्य, कालबेलिया नृत्य, ढोला वादन और बहरूपिया कला प्रदर्शित की जाएंगी.

दोपहर 2 बजे लट्ठमार होली की शोभायात्रा निकलेगी10 मार्च को कामां में पारंपरिक होली उत्सव का नज़ारा देखने को मिलेगा सुबह 9 बजे गोकुल चंद्रमा मंदिर में गुलाल होली से शुरुआत होगी जिसके बाद मदन मोहन मंदिर में कुंज गुलाल होली और राधा बल्लभ मंदिर में दूध-दही और लड्डू होली खेली जाएगी. दोपहर 2 बजे लट्ठमार होली की शोभायात्रा गोपीनाथ जी मंदिर से राधा बल्लभ मंदिर तक निकलेगी. जहां राजस्थानी लोककलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. शाम को फूलों की होली और लट्ठमार होली का मनमोहक दृश्य राधा बल्लभ मंदिर में देखने को मिलेगा. इसके विमल कुंड में महाआरती और दीपदान का आयोजन होगा. जो आध्यात्मिक आभा से भर देगा कोट ऊपर स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें भारतीय कला संस्थान डीग के कलाकारों के साथ ‘सा रे गा मा पा’ विनर इशिता विश्वकर्मा की प्रस्तुति महफिल में चार चांद लगा देगी.

सेकेंडरी स्कूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता11 मार्च को महोत्सव का अंतिम दिन भरतपुर में रहेगा. जहां सुबह 9 बजे लोहागढ़ स्टेडियम में रस्साकस्सी, कबड्डी, दौड़ 100 और 400 मीटर और बैडमिंटन जैसे खेलों का आयोजन होगा वहीं, मास्टर आदित्येंद्र सी. सेकेंडरी स्कूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी होगी. राजकीय संग्रहालय में सुबह 10 बजे से चित्रकला, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता, दोपहर 12 बजे नींबू-चम्मच और बोरी दौड़, और दोपहर 1 बजे साफा बांधना व मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ब्रज की यह अनूठी होली महोत्सव न केवल रंगों और उमंगों का उत्सव है. बल्कि यह लोकसंस्कृति परंपराओं और भक्ति की जीवंत झलक भी प्रस्तुत करता है.

Location :

Bharatpur,Rajasthan

First Published :

March 03, 2025, 13:44 IST

homerajasthan

भरतपुर डीग में तीन दिवसीय ब्रज होली महोत्सव का आयोजन 9 मार्च से शुरू रंग,भक्ति और लोकसंस्कृति का देखने को मिलेगा भव्य संगम<br>

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj