Rajasthan
Covid Test Glows Up Prototype Detects Virus in One Minute | स्वाब छोड़ो, चमक देखो! बिजली की रफ्तार से कोविड का पता लगाएगा ये अनोखा टेस्ट

जयपुरPublished: Jan 18, 2024 12:57:39 pm
जापान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया टेस्ट बनाया है जो एक चमकते हुए रसायन की मदद से सिर्फ एक मिनट में पता लगा सकता है कि आपको कोरोना है या नहीं! इस टेस्ट में छोटे जीवों से मिलने वाले एक खास रसायन का इस्तेमाल किया जाता है. ये रसायन आमतौर पर जुगनू और मछलियों में पाया जाता है और उन्हें चमकने की ताकत देता है.
जापानी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया टेस्ट विकसित किया है, जिससे सिर्फ एक मिनट में पता चल सकेगा कि आपको कोरोना है या नहीं! यह टेस्ट एक चमकने वाले केमिकल की मदद से काम करता है।