CBSE 10th Result: Amazing feat of son of Head Constable father, topped district in 10th, used to study for 5 hours

Last Updated:May 14, 2025, 17:25 IST
Barmer CBSE Topper: बाड़मेर के जयवीर सिंह चारण ने दसवीं में 97.60% अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. उनके पिता भेरू सिंह कस्टम विभाग में हेड कांस्टेबल हैं और मां स्वरूप कंवर एएनएम हैं.X
जिला टॉपर जयवीर सिंह
हाइलाइट्स
जयवीर सिंह ने 97.60% अंक हासिल कर जिले में टॉप किया.जयवीर सिंह रोजाना 5 घंटे पढ़ाई करते थे.अंग्रेजी में 95, हिंदी में 98, गणित में 82, विज्ञान में 97 अंक मिले.
बाड़मेर. किसी सफलता के लिए प्रेरणा कोई बड़े पद पर बैठा इंसान हो ऐसा कभी नहीं होता है. आपका रोल मॉडल आपके घर का कोई सदस्य भी हो सकता है जिसे देखकर आपको रोज प्रेरणा मिले. भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में कस्टम विभाग में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल पिता की सरकारी सेवा के प्रति जज्बे को देखकर प्रेरित होने वाले जयवीर सिंह चारण ने दसवीं में जिले में टॉप किया है.
द मॉर्डन स्कूल में पढ़ने वाले जयवीर सिंह चारण के पिता भेरू सिंह कस्टम विभाग में हेड कांस्टेबल है और मां स्वरूप कंवर पोखरण में एएनएम है. जयवीर सिंह की बहन तनुजा चारण श्री मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकी है. अंग्रेजी में 95, हिंदी में 98, गणित में 82, विज्ञान में 97, सामाजिक विज्ञान में 98 और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 99 नंबर हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें- Ajmer CBSE Topper: बड़े भाई की राह पर शिवांश, 12वीं में 98% अंक लाकर किया टॉप, UPSC पास करने का है सपना
रोजाना 5 घंटे करते थे पढ़ाईजयवीर सिंह ने सीबीएसई द्वारा जारी माध्यमिक परीक्षा में 97.60 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. जयवीर सिंह ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहते हैं कि वह रोजाना 5 घंटे पढ़ाई करता था. इस सफलता के बाद जयवीर सिंह के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड आधिकारिक रूप से कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है लेकिन स्कूल प्रशासन के मुताबिक जयवीर ने यह मुकाम हासिल किया है.
जयवीर के मुताबिक उन्होंने अंग्रेजी में 95, हिंदी में 98, गणित में 82, विज्ञान में 97, सामाजिक विज्ञान में 98 और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 99 नंबर हासिल किए हैं. द मॉर्डन स्कूल प्रधानाचार्य नवनीत पंचोरी के मुताबिक 97.60 फीसदी अंक के साथ जयवीर ने दसवीं में जिला टॉप किया है.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Barmer,Barmer,Rajasthan
homerajasthan
पिता कांस्टेबल, बेटे ने 10वीं में किया टॉप, 97.60% अंक हासिल कर बढ़ाया मान