ind vs nz gautam gambhir expressed surprise at Indian batsmen playing against spin | भारतीय बल्लेबाजों के स्पिन के खिलाफ खराब खेलने पर इस दिग्गज क्रिकेटर ने जताई हैरानी
नई दिल्लीPublished: Jan 30, 2023 04:30:38 pm
IND vs NZ 2nd T20 : पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर एकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लखनऊ की पिच की प्रकृति की आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों के स्पिन गेंदबाजों को खेलने के तरीके पर भी हैरानी जताई है।
भारतीय बल्लेबाजों के स्पिन के खिलाफ खराब खेलने पर इस दिग्गज क्रिकेटर ने जताई हैरानी।
IND vs NZ 2nd T20 : भारत के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने रविवार को एकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लखनऊ की पिच की प्रकृति की आलोचना की है। न्यूजीलैंड अपने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 99 रन बना सकी। जवाब में भारत ने पीछा करते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम पर दबाव बनाने के लिए पांच स्पिनरों का इस्तेमाल किया। दो गेंदों पर तीन रनों की जरूरत के साथ सूर्यकुमार यादव ने ब्लेयर टिकनर को मिड ऑफ पर चार रन मारकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। मैच में दोनों टीमों के स्पिनरों ने 40 ओवरों में 30 ओवर फेंके, जिसमें दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने कोई सिक्स नहीं लगाया।