Impact Of Nautpa, Mercury Crosses 40 Degrees In Many Cities – नौतपा का असर , कई शहरों में पारा 40 डिग्री पार

दिन के साथ रात के तापमान में भी हो रही बढ़ोतरी
9 दिन तक धरती पर सीधी पड़ेंगी सूरज की किरणें
अभी और बढ़ेगी गर्मी

जयपुर, 25 मई
सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने का असर मंगलवार से दिखना शुरू हो गया। जयपुर, बीकानेर, जोधपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में दोपहर 12 बजे तक पारा 35 डिग्री से भी ऊपर चला गया। वहीं, बीकानेर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री पर पहुंच गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान फलौदी का 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा। रात के तापमान की बात करें तो इसमें भी एक से लेकर 3 डिग्री तक का बढ़ोतरी हुई है। अब आने वाले 9 दिन तक सूरज की किरणें सीधी पड़ेंगी, जिससे गर्मी का प्रभाव तेज होगा।
बढऩे लगा रात का पारा
नौतपे के प्रभाव से रात का पारा भी बढऩे लगा है। ना केवल दिन बल्कि रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। जयपुर में दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई, वहीं रात का पारा भी बढ़ा है। रविवार रात जयपुर का तापमान 23.4 डिग्री था जो सोमवार को बढकऱ 26.0 डिग्री पहुंच गया। इसी प्रकार अजमेर का रविवार को रात का तापमान 21.5 डिग्री था जो सोमवार को 24.4 डिग्री आ गया। कोटा का रविवार रात तापमान 25.8 डिग्री जबकि सोमवार रात का तापमान 27.8 डिग्री, उदयपुर का रविवार रात तापमान 24.8डिग्री जबकि सोमवार रात का तापमान 25.0 डिग्री रहा। जैसलमेर का रविवार रात तापमान 25.7 डिग्री जबकि सोमवार राज 26.5 डिग्री रहा। इसी प्रकार सोमवार रात बीकानेर का तापमान 29 डिग्री तक पंहुच गया जो रविवार रात 24.5 डिग्री था। जोधपुर का सोमवार रात का तापमान 28.2 डिग्री रहा जो रविवार रात 25.4 डिग्री सेल्सियस था। पाली के रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। रविवार रात पाली का तापमान 28.9 डिग्री था जो सोमवारात 31.6 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग की माने तो जयपुर में आगामी 29 मई तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री या उसके पार जा सकता है।
यास का प्रदेश पर कोई असर नहीं
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान यास का प्रदेश पर कोई असर देखने को नहीं मिलेगा। जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, आगामी चार दिन राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का सोमवार और मंगलवार को दिन का तापमान
अजमेर 36.5 39.3
जयपुर 38.0 39.8
कोटा 39.3 41.4
डबोक 37.5 38.4
बाड़मेर 42.1 42.5
जैसलमेर 39.4 42.2
जोधपुर 39.2 40.7
बीकानेर 40.5 43.6
चूरू 39.5 42.0
श्रीगंगानगर 38.9 41.8
भीलवाड़ा 37.9 39.7
अलवर 38.1 40.1
पिलानी 38.6 40.3
सीकर 36.5 39.0
चित्तौडगढ़़ 39.2 40.7
फलौदी 40.2 43.6
सवाई माधोपुर 39.9 42.2
धौलपुर 37.8 39.7
करौली 40.1 42.0
पाली 41.2 43.5
………………