Three miscreants arrested for threatening and assaulting money | धमकी देकर रुपए मांगकर मारपीट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

जयपुरPublished: Aug 17, 2023 08:04:48 pm
जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगकर मारपीट करने के मामले में तीन बदमाशों को पकड़ा हैं।
धमकी देकर रुपए मांगकर मारपीट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगकर मारपीट करने के मामले में तीन बदमाशों को पकड़ा हैं।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि 16 अगस्त को परिवादी ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 15 अगस्त की रात को वह अपने मित्र की दुकान लक्की फर्नीचर राजापार्क में बैठा हुआ था। उसके साथ उसके दोस्त कर्ण परनामी, अमन भाटिया भी साथ में थे। इसी दौरान आनन्दपुरी निवासी उमेश सैनी अपने कुछ साथियों के साथ उसके पास आया और सोफे पर रखा मोबाइल फोन उठाकर ले जाने लगा। उसके साथ में आए लोग गाली गलौच और मारने की धमकी देने लगे। साथ आए दोनों व्यक्तियों ने मारपीट करने लगे। इस दौरान उसने पत्थर को मारने की कोशिश की और लकड़ी का फंटा मारा। मारपीट कर वह साथियों के साथ भाग गया। जाते समय धमकी दी और कहा कि पांच लाख रुपए दे देना नहीं तो तूझे जान से मार दूंगा।