Rajasthan
Three more arrested in Sanjivani Credit Cooperative scam from Jodhpur | अरबों के संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले में तीन और पकडे, निवेशक बोले कब मिलेगा हमारा पैसा, ये जवाब दिया अफसरों ने
जयपुरPublished: Jan 07, 2023 08:29:11 am
करीब एक लाख 47 हजार निवेशकों ने अपना पैसा कंपनी में लगाया था। कंपनी ने अच्छे रिटर्न का दावा किया था। लेेकिन बाद में मूल रकम ही वापस नहीं मिल सकी।

,,
जयपुर
1100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाले को लेकर फिर से हलचल है। जोधपुर से एटीएस एवं एसओजी की टीम ने तीन लोगों को पकडा है। तीनों का कंपनी से पुराना नाता है और घोटाले में इन तीनों का भी नाम आ रहा है। तीनों से आज जयपुर के एटीएस हैड क्वाटर में पूछताछ की जाएगी। उधर इस मामले में अब तक दस से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस बीच निवेशक को उनका पैसा वापस मिलने की उम्मीद जगने लगी है।