Sports
BPL’s big U-turn in Shoaib Malik match fixing case, now gives this statement regarding contract cancellation | शोएब मलिक मैच फिक्सिंग मामले में BPL का बड़ा यूटर्न, कॉन्ट्रैक्ट रद्द को लेकर अब दिया ये बयान

नई दिल्लीPublished: Jan 26, 2024 09:16:26 pm
फॉर्च्यून बारिशल टीम के मालिक मिजानुर रहमान ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए शोएब मालिक के बीपीएल कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने की खबरों को अफवाह बताया है। बता दें मलिक पर कथित तौर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा लगा था।
Shoaib Malik Match Fixing BPL: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक को लेकर अफवाहों का बाज़ार गरम है। हालही में खबर आई थी कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की फ्रेंचाईजी फॉर्च्युन बारिशल (FB) ने सीजन के बीच में अचानक मालिक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। लेकिन अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट आया है और फॉर्च्युन बारिशल के मालिकों ने इन दावों का खंडन किया है।