Three smugglers caught, they were supplying ganja and cannabis | तीन तस्करों को पकड़ा, गांजा और भांग की कर रहे थे सप्लाई

जयपुरPublished: Jan 23, 2024 08:59:01 pm
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने विधायकपुरी और रामगंज में कार्रवाई कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर गांजा और भाग बरामद की हैं।
तीन तस्करों को पकड़ा, गांजा और भांग की कर रहे थे सप्लाई
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने विधायकपुरी और रामगंज में कार्रवाई कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर गांजा और भाग बरामद की हैं।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि टीम ने विधायकपुरी थाना पुलिस के साथ मिलकर तस्कर चौमू सामोद निवासी श्रवण यादव, गोविन्दगढ़ चौमू निवासी राजेश उर्फ राजू यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 किलो 740 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा वह अपने जानकार उदयपुरिया निवासी सुभाष मीणा के कहने पर रायपुर छत्तीसगढ़ से चितरंजन नामक व्यक्ति के मार्फत देवा नामक व्यक्ति से लिया था। इसी तरह पुलिस टीम ने दूसरी कार्रवाई रामगंज थाना पुलिस के साथ मिलकर की। पुलिस ने भांग तस्कर मंडी खटीकान रामगंज निवासी गंगा साह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 920 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यहां गांजा और भांग किन लोगों को सप्लाई करते थे।