Sports
three stars of the game have been added to the icc hall of fame including virender sehwag | वीरेंद्र सहवाग समेत 3 क्रिकेटर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल, देखें अब तक ये सम्मान पाने वालों की लिस्ट

नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2023 03:40:29 pm
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग समेत तीन क्रिकेटरों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ पहले ही इस सूची में जगह बना चुके हैं।
वीरेंद्र सहवाग समेत ये 3 क्रिकेटर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल।
भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सहित तीन पूर्व क्रिकेटर्स को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। सहवाग के साथ ही भारत की पूर्व महिला खिलाड़ी डायना इडुल्जी और श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी अरविंद डिसिल्वा को आईसीसी ने इस सम्मान से नवाजा है। बता दें कि भारत के कई अन्य क्रिकेटर को पहले से ही आईसीसी हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया जा चुका है। इनमें भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं।