Three Vicious Vehicle Thieves Arrested – तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

मालपुरा गेट थाना पुलिस की कार्रवाई

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक बरामद की हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (पूर्व) डॉ प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि जयपुर पूर्व में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी राजर्षि वर्मा और एसीपी नेमीचंद खारिया और थानाधिकारी रायसल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर तीन वाहन चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गणपत बैरवा उर्फ गणेश (20) पुत्र बजरंग बैरवा गली नम्बर 1, सेक्टर 35 सांगानेर मालपुरा और राजेश साहू (30) पुत्र कैलाश दातार भवन मुहाना मोड़ और अमरचंद (23) पुत्र कमल चंद खटीकों का मोहल्ला चन्दलाई, शिवदासपुरा का रहने वाला हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक बरामद की हैं।
स्मैक के शौकीन और मौज मस्ती के लिए चुराते थे वाहन
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गणपत, राजेश और अमरचंद स्मैक पीने के आदि हैं। आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए वाहन चुराने का काम करते हैं। तीनों आरोपी पूर्व में भी चोरी और अन्य प्रकरणों में जेल जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मालपुरा गेट, मुहाना, सांगानेर सदर और संजय सर्किल सहित अन्य थानों से चोरी करना कबूल किया हैं।