मौत के तीन साल भी जिंदा रहा पुलिसवाला, खाते से निकालता रहा पेंशन, पंच बेटे ने खेला ऐसा खेल

Last Updated:April 01, 2025, 16:48 IST
झुंझुनूं में एक पुलिसवाले की मौत के तीन साल बाद तक उसके खाते से पेंशन निकाला जाता रहा. मामला खुला तो पता चला कि उसके पंच बेटे ने ही सारा फर्जीवाड़ा रचा था.
पंच बेटे ने गलत डॉक्युमेंट्स के आधार पर उठाई पिता की पेंशन (इमेज- फाइल फोटो)
भारत में सरकारी नौकरी की खूब इम्पोर्टेंस है. आखिर हो भी क्यों ना. जब तक नौकरी है, तब तक कई सुविधाएं मिलती है. एक बार आप रिटायर हो जाएं तो भी आपको पेंशन मिलती रहती है. पोस्ट के हिसाब से ही पेंशन की रकम दी जाती है. लेकिन कई बार इस पेंशन के लिए फर्जीवाड़े का सहारा लिया जाता है. झुंझुनूं में रहने वाले एक शख्स ने अपने पुलिस पिता की मौत के तीन साल बाद तक पेंशन उठाने के लिए ऐसा ही एक खेल रचा.
पुलिसवाले के पंच बेटे ने ये पूरा फर्जीवाड़ा रचा था. सिपाही पिता की मृत्यु के बाद भी उसका बेटा तीन साल तक पेंशन उठाता रहा. इसके लिए बेटे ने फर्जी जीवित प्रमाण पत्रों का सहारा लिया. तीन साल तक उसने पेंशन उठाई. जब मामला सामने आया तब झुंझुनूं के पचेरी कलां थाने में इसे लेकर मामला दर्ज किया गया. अब आरोपी ने पेंशन के सारे पैसे लौटा दिए हैं. लेकिन इसके बाद भी उसपर केस दर्ज कर दिया गया है.
मिली थी पुलिस को शिकायतमामले को लेकर पचेरी कलां पुलिस को शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने अपने स्तर से जांच की. पता चला कि आरोपी, जो कि गांव का सरपंच था, उसने गलत दस्तावेजों के आधार पर अपने पिता की पेंशन उठाई थी. जांच के बाद पचेरी कलां थाने में आरोपी बेटे पर एफआईआर दर्ज करवाई गई. पुलिस का मामला देखते हुए आरोपी ने पेंशन में उठाए गए सारे पैसे लौटा दिए.
लगाने पड़ेंगे थाने के चक्करआरोपी ने तुरंत ही सारे पैसे लौटा दिए. लेकिन इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अब पुलिस उसे अपराधी मानकर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पंच बेटे पर धोखेधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है. उसने गलत डॉक्युमेंट्स के आधार पर अपने पिता के खाते में आने वाले पेंशन के पैसे निकाले थे.
First Published :
April 01, 2025, 16:48 IST
homerajasthan
मौत के तीन साल भी जिंदा रहा पुलिसवाला, खाते से निकालता रहा पेंशन