सब्जियों के लिए खतरनाक है थ्रिप्स कीट, बर्बाद कर देगा पूरी फसल, एक्सपर्ट से जानें रोकथाम के उपाय

Last Updated:March 19, 2025, 15:17 IST
Agriculture Tips: मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ऐसे में फसल में रोग लगने का खतरा अधिक रहता है. चूर्णिल आसिता रोग फसल को प्रभावित करता है. इससे बचाव के लिए एक ग्राम कार्बेन्डाजिम प्रति लीटर पानी की …और पढ़ेंX
title=नींबू के फूल के दौरान सिंचाई नहीं करें. />
नींबू के फूल के दौरान सिंचाई नहीं करें.
हाइलाइट्स
बदलते मौसम से फसलों में रोग का खतरा बढ़ा.थ्रिप्स कीट से बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड का छिड़काव करें.किसान रजिस्ट्री कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं.
जयपुर. बदलते मौसम के कारण बेल और सब्जियों वाली फसलों में रोगों का प्रकोप बढ़ रहा है. इनमें अभी चूर्णिल आसिता रोग के प्रकोप की संभावना रहती है. अगर किसानों को इस रोग के लक्षण नजर आते हैं तो इसका उपचार तुरंत करें. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट बजरंग सिंह ने बताया कि इस रोग के रोकथाम के लिए एक ग्राम कार्बेन्डाजिम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें. इसके अलावा इस मौसम में प्याज की फसल पर थ्रिप्स कीट के आक्रमण का भी अधिक खतरा रहता है.
अगर खेत में थ्रिप्स कीट का प्रकोप दिखाई दे तो इमिडाक्लोप्रिड मात्रा 0.5 मिली प्रति लीटर पानी किसी चिपकने वाले पदार्थ जैसे टीपोल आदि (1.0 ग्रा. प्रति एक लीटर घोल) में मिलाकर छिड़काव करें. इसके अलावा इस मौसम में नींबू के फूल के दौरान सिंचाई नहीं करें.
भंडारण का रखें विशेष ध्यान
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट बजरंग सिंह ने बताया कि किसान जल्दी बोयी गई चना, गेहूं और जौ की फसल को काटकर सुरक्षित स्थान पर रखें. भंडारण के लिए अनाज में नमी 12.0 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए. बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए सब्जियों की फसल में हल्की सिंचाई करें. गर्मी के दौरान हरे चारे की उपलब्धता बनाए रखने के लिए बाजरा की बुवाई तैयारी शुरू करें.
किसान जरूर करें ये काम
किसान सम्मान निधि, फसल बीमा और बैंक से बिना दस्तावेज लोन का फायदा लेने के लिए आपको फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनवाना आवश्यक है. इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री कार्ड प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के किसानों और उनकी खेती की जमीन का ऑनलाइन डेटा तैयार किया जा रहा है. प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के सभी जिलों में 31 मार्च तक शिविर लगाकर किसानों के यूनिक आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं. फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 3 दिवसीय शिविर लगाए जा रहे हैं.
ये किसान बनवा सकते हैं फार्मर रजिस्ट्री कार्ड
आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन शिविरों में पहुंचकर किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. यह रजिस्ट्रेशन फ्री होगा. सभी प्रकार के कृषि जोत धारक किसान, जिनका जमाबंदी (राजस्व रिकॉर्ड) में नाम दर्ज हो, वे फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनवा सकते हैं. सीमांत, छोटे और बड़े किसान चाहे महिला हों या नाबालिग सभी अपना फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनवा सकते हैं. जिनके नाम जमाबंदी में नहीं हैं, वे फार्मर रजिस्ट्री कार्ड नहीं बनवा पाएंगे.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 15:17 IST
homeagriculture
सब्जियों को बर्बाद कर सकता है यह कीट, एक्सपर्ट से जानें रोकथाम के उपाय