‘किसी पर कीचड़ उछालना…’ EX-वाइफ संजीदा शेख के बयान पर आमिर अली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘उसकी जिंदगी में मेरे बाद..’
नई दिल्ली. संजीदा शेख और आमिर अली टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में शुमार थे. इन दिनों ये दोनों ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘हीरामंडी’ से सराहना बटोरने वाली संजीदा शेख ने बैक-टू-बैक कई इंटरव्यू दिए और अपनी निजी जिंदगी के कई पहलुओं के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान संजीदा शेख ने एक ऐसा बयान दिया जिसने सबका खूब ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को एक्स हस्बैंड आमिर अली के साथ जोड़कर देखा जाने लगा.
संजीदा शेख ने हाउटरफ्लाई के साथ हालिया बातचीत में कहा था, ‘ऐसे पार्टनर होते हैं जो आपको निराश करने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि आप कुछ नहीं कर सकते या कहेंगे कि आप ये नहीं कर पाओगे. ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है.’ एक्ट्रेस ने आगे कहा था, ‘ हर रिश्ते में ऐसे स्टेज होते हैं जहां आप खुश होते हो और फिर कुछ समय बाद दिक्कतें आनी शुरू होती हैं और आप अपनी जिंदगी के अहम निर्णय लेते हैं.’
संजीदा शेख के इस बयान पर आमिर अली ने न्यूज18 शोशा से बातचीत में अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘हर वो चीज जो वो कहती है या मैं कहता हूं, हम दोनों के बारे में नहीं होती है. हम बीते 5 साल से एक-दूसरे से अलग हैं, हो सकता है कि इस बीच उसके साथ ऐसा कुछ हुआ हो.’
बुरे दौर से गुजरे थे आमिरइस बारे में आमिर अली ने कहा कि उनकी और संजीदा शेख की कहानी अब काफी पुरानी हो चुकी है. वह कहते हैं, ‘मैं जानता हूं कि इस दौरान मैं किस फेज से गुजरा हूं, लेकिन मुझे पब्लिक में किसी के ऊपर कीचड़ उछालने की आदत नहीं है. मैं कभी किसी को नीचा नहीं दिखाता हूं और न ही कभी दिखाऊंगा, खासकर उनको जिनके साथ कभी मेरा कोई रिश्ता था’.
सेट पर हुई थी मुलाकातबता दें, आमिर अली और संजीदा शेख की मुलाकात सीरियल ‘क्या दिल में है’ के सेट पर हुई थी. पहली मुलाकात में ही ये दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. साल 2012 में शादी के बंधन में बंधने से पहले इस कपल ने कई साल तक डेट किया था. 2018 में इस कपल ने अपनी बेटी का स्वागत किया था, लेकिन उसके 2 साल बाद ही दोनों अलग हो गए.
Tags: Entertainment news., TV Actor
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 08:07 IST