Ind vs Eng, T20 World Cup Semi Final: साउथ अफ्रीका फाइनल में, दूसरी टीम कौन? भारत-इंग्लैंड के बीच होगी टक्कर

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप की पहली फाइनलिस्ट टीम का फैसला हो चुका है. साउथ अफ्रीका ने पिछले सारे दाग धोकर अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में जगह बनाई. एडन मारक्रम साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टीम को फाइनल का टिकट दिलाया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम को प्रोटियाज गेंदबाजों ने 11.5 ओवर में महज 56 रन पर ढेर कर दिया. इस छोटे से लक्ष्य को 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका ने हासिल कर इतिहास रच दिया. उसके सामने फाइनल में दूसरी टीम कौन सी होगी यह भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल से तय होगा.
A dominant display with the ball puts South Africa through to the Men’s #T20WorldCup Final for the very first time
#SAvAFG: https://t.co/g6CyAQylUx pic.twitter.com/i0T1Cn6csX
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 27, 2024