thyroid causes, treatment and symptoms | एक्सप्लेनर: थायरॉइड से जुड़ी हर वो जानकारी, जो आपको जानना है जरूरी

जयपुरPublished: Jan 31, 2024 12:32:00 pm
जनवरी का महीना थायरॉइड अवेयरनेस मंथ कहलाता है। कुछ सालों में हमारे देश में थायरॉइड बीमारी से ग्रसित लोग लगातार बढ़ रहे हैं, आइए जानते हैं थायरॉइड से जुड़ी हर वो जानकारी जो हमें जाननी चाहिए। जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल के सीनियर एंडोक्रिनोलॉजिस्ट (हॉर्मोन रोग विशेषज्ञ) डॉ॰ संजय सारण बता रहे हैं थायरॉइड से जुड़ी खास जानकारियां।
थायरॉइड ग्रंथि सबसे बड़ी अंतस्त्रावी ग्रंथि होती है, यह गर्दन के नीचले भाग में स्थित होती है। यह तितली के आकार की होती है। थायरॉइड ग्रंथि से दो हार्मोन निकलते हैं, पहला टी4 और दूसरा टी3। ये दोनों हार्मोन शरीर सामान्य गतिविधियां मेटाबॉलिक एक्टिविटी, प्रजनन और ग्रोथ संबंधित गतिविधियों को कंट्रोल करते हैं, हमारे शरीर के हर एक अंग और हर कोशिका के सही संचालन के लिए थायरॉइड हार्मोन की आवश्यकता है।