Tiger-3: दिवाली पर टाइगर-3 का धमाका, सलमान-कैटरीना की जोड़ी ने फैंस का जीता दिल, किंगखान ने भी बांधा समां

अभिषेक तिवारी/दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की नई मूवी टाइगर-3 रिलीज हो चुकी है. इस मूवी ने दर्शकों को नई कहानी के साथ जोड़कर उत्साहित कर दिया है. आपको बता दें कि यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है, जिमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और शाहरुख खान ने भी इस मूवी में शानदार एक्टिंग के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया है.
मूवी के रिलीज होते ही सिनेमा घर तुरंत फुल हो गए. वहीं टाइगर-3 के रिलीज होने के पहले दिन ही लोगों ने मूवी देखकर खूब तारीफ की और उनमें जोश दिखाई दिया. इस मूवी में खूबसूरत एक्शन और रोमांस का अनूठा मिश्रण प्रदान किया गया है. सलमान खान ने अपनी क्लासिक स्टाइल और एक्शन सीन्स में अपनी शानदार प्रदर्शन के साथ फैंस को एक बार फिर से मुस्कराया है. कैटरीना कैफ ने भी अपने चर्चित स्टाइल और ग्रेसफुल एक्टिंग के साथ फिल्म में चमक दिखाई है, जिससे उन्हें दर्शकों का प्यार हासिल हुआ है. इस फिल्म देखकर दर्शक काफी खुश हुए और इस फिल्म को 10 में से 10 नंबर दिए.
शाहरुख खान की एंट्री
इस फिल्म में सलमान खान कैटरीना कैफ के अलावा शाहरुख खान की भी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की है. शाहरुख खान की एंट्री होते ही दर्शकों ने खूब शोर शराबा कर उनका स्वागत बहुत जोश से किया. वहीं इस फिल्म के विलन इमरान हाशमी की भी एक्टिंग दर्शकों को काफी अच्छी लगी.
यह भी पढ़ेंः टाइगर-3 में कैटरीना की एक्टिंग की जमकर तारीफ, फैंस ने 10 में से दिए इतने नंबर
एक्शन और ग्राफिक्स
फिल्म में उच्च-स्तरीय एक्शन सीन्स और ग्राफिक्स का दृष्टिकोण है, जिससे दर्शकों को कुछ हटकर और रोमांटिक दृष्टिकोण से जुड़ा हुआ है. वहीं फिल्म का संगीत भी दर्शकों को बहुत ही भावनात्मक रूप से प्रभावित किया.
.
Tags: Actor Shahrukh Khan, Bollywood film, Katrina kaif, Local18, Salman khan, Tiger 3
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 22:40 IST