Entertainment
tiger 3 box office collection sunday day 51 prediction salman khan mov | Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ का 51वें दिन चला तूफान, मंडे को सलमान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर लगा ब्रेक

मुंबईPublished: Jan 01, 2024 08:20:32 pm
Tiger 3 Box Office Collection Day 51 Prediction: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए 50दिन हो गए हैं, फिल्म के 51वें दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े आ गए हैं। जानें आज कितना कमा सकती है फिल्म।
टाइगर 3 ने 51वें दिन तक मचाया धमाका
Tiger 3 Box Office Collection Day 51 Prediction: शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ के बीच सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का तूफान 51 दिनों तक चला। इसके बाद अब सलमान खान की फिल्म का क्रेज घटता चला गया। अब बॉक्स ऑफिस से पूरी तरह गायब होती दिख रही है। 51वें दिन के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं।