Entertainment
tiger-3-box-office-day-1-prediction-salman-film-100-cr-opening-break-j | Tiger 3 Box Office Day 1 Prediction: ओपनिंग डे पर सलमान खान का 100 करोड़ का तूफान, टाइगर 3 से जवान, गदर सब पीछे!

मुंबईPublished: Nov 01, 2023 01:15:36 pm
Tiger 3 Box Office Day 1 Prediction: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म पहले ही दिन जवान को पीछे छोड़ने वाली है। जानें पहले दिन की कमाई…
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि टाइगर 3 500 करोड़ रुपये तक भी आसानी से पहुंच सकती है।
Tiger 3 Box Office Day 1 Prediction: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक रही है। और एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है की अभूतपूर्व सफलता के बाद, प्रशंसक श्रृंखला की तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।