Tiger 3 Box Office Prediction: ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई आंधी, 26वें दिन कलेक्शन बना तूफान
Tiger 3 Box Office Collection Day 26 Prediction: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए 26 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म हर दिन अपनी काबिलियत साबित कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की एनिमल ने बवाल काटा हुआ है। भाईजान की फिल्म की कमाई आये दिन गिरती जा रही है ,लेकिन टाइगर 3 के फैंस फिल्म देेखने थिएटर्स अभी भी जा रहे हैं। फिल्म का 26वें दिन यानी गुरुवार कलेक्शन सामने आ गया है।
‘टाइगर 3’ ने 26वें दिन कमाई प्रिडिक्शन
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 फिल्म के आंकड़ें सामने आ गए हैं। टाइगर 3 दिन पर दिन एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है। अर्ली ट्रेड आंकड़ों के अनुसार टाइगर 3 ने गुरुवार को खबर लिखने के समय तक सिर्फ 0.17 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है। समय के साथ साथ ये आंकड़ें से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म का कुल कलेक्शन 338.3 करोड़ हो जाएगा और वर्ल्डवाइड कमाई 461 करोड़ हो जाएगी।