Tiger 3 leke prabhu ka naam song release arijit singh salman khan katr | Tiger 3 Song Out: ‘लेके प्रभु का नाम’ टाइगर 3 का गाना हुआ रिलीज, अरिजीत की आवाज ने बिखेरा जादू

मुंबईPublished: Oct 23, 2023 01:32:03 pm
Tiger 3 Song Out: सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ को रिलीज होते ही मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस।
‘टाइगर 3’ का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ हुआ रिलीज
Tiger 3 Song Leke Prabhu Ka Naam: ‘टाइगर 3′ का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ (Leke Prabhu Ka Naam) जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह आज 22 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है गाने को फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है, इसमें सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की केमिस्ट्री देखने लायक है। हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था टीजर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब सलमान खान के फैंस से उनकी टाइगर 3 की रिलीज का इंतजार कर पाना मुश्किल हो रहा है उनके फैंस फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं…