Entertainment
tiger-3-salman-khan-katrina-kaif-emraan-hashmi-50-second-promo-release | Tiger 3 New Promo: ‘दुनिया के नक्शे से हिंदुस्तान का वजूद मिटा दूंगा…’ 50 सेकेंड का वीडियो आया सामने, धूल चटाते नजर आए सलमान

मुंबईPublished: Nov 03, 2023 01:48:32 pm
Tiger 3: वीडियो में इमरान जहां टाइगर को ललकारते नजर आ रहे हैं, तो वहीं टाइगर ने भी इमरान को धूल चटा दी है। इसके अलावा कटरीना के तेवर भी देखने लायक हैं।
टीजर, ट्रेलर और गाने के बाद अब टाइगर 3 का नया वीडियो रिलीज हुआ है।
Tiger 3 New Promo: सलमान खान की अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ का नया और जबरदस्त प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें इस बार विलन के रोल में आतिश यानी इमरान खान टाइगर को धमकी देते दिख रहे हैं। इसके बाद जो होता है वो खतरनाक है। एक्शन के साथ आखिर में सलमान खान का धांसू डायलॉग सबका दिल जीत गया है।