चेहरे के 5 अलग हिस्सों पर पिंपल्स होने का क्या है मतलब? जानें किस हेल्थ प्रॉब्लम में कहां होते हैं मुंहासे

हाइलाइट्स
ठोड़ी एरिया में पिंपल्स होने की वजह पीरियड के दौरान हार्मोनल बदलाव होना है. नींद की कमी होने पर आपके फोरहेड एरिया में पिंपल्स होने लगते हैं.
Pimples Location And Underlying Health Problems: पिंपल्स होना एक सामान्य सी बात है. कुछ लोगों की परेशानी रहती है कि उनके चेहरे पर पिंपल्स हर कुछ दिनों में आ जाते हैं, और वो भी चेहरे के एक ही हिस्से पर. वैसे तो पिंपल्स होना कोई मेडिकल प्रॉब्लम नहीं, लेकिन कई बार इसकी वजह से चेहरे की रंगत और खूबसूरती बिगड़ जाती है. ऐसे में इन्हें रोकने के लिए लोग तरह तरह की दवाओं का इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरे पर होने वाले पिंपल्स, दरअसल हमारे शरीर की अलग अलग परेशानियों का संकेत देते हैं? जी हां, दरअसल, जब शरीर में कुछ परेशानी होती है तो यह हमें किसी न किसी रूप में हमें संकेत देते ही हैं. ऐसी ही कुछ परेशानियों का संकेत है चेहरे के अलग अलग हिस्सों पर होने वाले पिंपल्स. इटली की थायराइड और हार्मोन एक्सपर्ट डॉ. गिउलिया गंडोल्फो(Dr.Giulia Gandolfo)ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी.