पाकिस्तान पर पूर्व दिग्गज ने साधा निशाना, कहा- विराट कोहली की तरह सेल्फिश बनो, मजाक भी उड़ाया

नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है. टीम को टूर्नामेंट के अपने अंतिम मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड से 93 रन से हार मिली. बाबर आजम की कप्तानी में टीम वर्ल्ड कप में 9 में से 4 ही मैच जीत सकी जबकि 5 में हार मिली. यह उसका वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन है. पाकिस्तान की हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पाकिस्तान के साथ-साथ पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज पर जोरदार हमला बोला है. हफीज ने पिछले दिनों विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे सेल्फिश खिलाड़ी हैं और शतक के लिए खेलते हैं. मैच की बात करें, तो इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 337 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए थे. यह उनका वनडे करियर का 49वां शतक था. इसी पारी को लेकर मोहम्मद हफीज ने कहा था कि कोहली शतक के करीब आकर धीमे हो जाते हैं. वे पहले भी शतक के लिए खेलते रहे हैं. पाकिस्तान की 5वीं हार के बाद माइकल वॉन ने X पर लिखा, शायद पाकिस्तान के बल्लेबाजों को विराट की तरह थोड़ा अधिक स्वार्थी होने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने हंसने की इमोजी भी लगाई. यानी वे पाकिस्तानी बैटर्स के साथ-साथ हफीज का भी मजाक उड़ाते हुए दिखे.
रऊफ ने सबसे अधिक 3 छक्के लगाए
पाकिस्तानी पारी की बात करें, तो फखर जमां, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बैटर इंग्लैंड के खिलाफ एक भी छक्के नहीं लगा सके. वहीं 11वें नंबर के बैटर हािरस रऊफ ने टीम की ओर सबसे अधिक 3 छक्के जड़े. रऊफ 23 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए. 3 चौका भी लगाया. स्ट्राइक रेट 152 का रहा. शाहीन अफरीदी मोहम्मद वसीम ने भी एक-एक छक्के उड़ाए.
बाबर आजम की 5 गलती पाकिस्तान पर पड़ी भारी, अब कप्तानी तक पर खतरा, टीम सेलेक्शन तक पर उठे सवाल
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान तक से हार गई थी. वहीं टीम इंडिया के खिलाफ उसे लगातार 8वीं हार मिली. भारत के अलावा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
.
Tags: Babar Azam, England, Michael vaughan
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 22:26 IST