Entertainment
टाइगर श्रॉफ का फिल्मी स्टंट, 1 किक से बुझाई कई मोमबत्तियां, VIDEO हुआ वायरल

नई दिल्ली: टाइगर श्रॉफ एक बेहतरीन एक्शन स्टार हैं. वे अपने पिता जैकी श्रॉफ की लिगेसी को सफलता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए, तो कभी स्टंट करते हुए वीडियो पोस्ट करते हैं. उन्होंने अब जलती हुई कई मोमबत्तियों के साथ एक करतब दिखाया, जो देखने में काफी फिल्मी है. वे एक किक से हवा का प्रेशर क्रिएट करते हैं, जिससे जलती हुई मोमबत्तियां बिना छुए बुझने लगती हैं. लोगों को उनका एक्शन और अंदाज काफी पसंद आ रहा है.