Recognition On The Basis Of Talent On Social Media – सोशल मीडिया पर टैलेंट के दम पर पहचान, दिग्गजों से मिली सराहना

इंटरनेशनल यूथ डे आज
सिंगिंग से लेकर मॉडलिंग, एक्टिंग जैसी फील्ड में युवाओं ने बटोरी सराहना

अनुराग त्रिवेदी जयपुर. पिंकसिटी का यूथ सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस जमाने में किसी भी राज्य के युवाओं से पीछे नहीं है। शहर के यंगस्टर्स जयपुर में रहते हुए देश-दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं। सिंगिंग से लेकर मॉडलिंग, एक्टिंग सहित अन्य फील्ड में युवा अपने इंडीपेंडेंट क्रिएशन के दम पर देशभर के कलाकारों को सीधे टक्कर दे रहे हैं। शहर के ऐसे ही टैलेंट को इंटरनेशनल यूथ डे पर पत्रिका प्लस रूबरू करवा रहा है।
म्यूजिक क्रिएशन से पहचान
शहर के सिंगर समर्थ स्वरुप इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव है। इन्होंने कवर सॉन्ग बनाने से कॅरियर की शुरुआत की थी, आज ये अपने म्यूजिक क्रिएशन से पहचान रखते हैं। ये टेक्निक का इस्तेमाल करते हुए एक-एक वाद्ययंत्र से तैयार होने वाले म्यूजिक को प्रस्तुत करते हैं। इनका प्रजेंटेशन से लेकर म्यूजिक अरेंजमेंट बड़े-बड़े कलाकारों से सराहना बटोरने वाला होता है।
टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सलेक्शन
शहर के रित्विक पारीक ने जयपुर में रहते हुए अपनी पहली फिल्म तैयार की है और पहली फिल्म को ही दुनिया के नामचीन फेस्टिवल में जगह मिली है। रित्विक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डुग डुग’ को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सलेक्ट किया गया है। फेस्टिवल आयोजकों ने फिल्म की एक क्लिप भी रिलीज की है, जिसे देश के नामची फिल्म मेकर्स भी सराहना कर रहे हैं। इसमें उन्होंने जयपुर के एक्टर्स को अहम भूमिका में मौका दिया है, जिसमें अल्ताफ हुसैन और योगेन्द्र सिंह परमार के नाम प्रमुख है।
इंस्टाग्राम पर वीडियो हिट
यूट्यूबर और एक्टर सूरज पाल सिंह और याशी टाक अपने वीडियोज के जरिए हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। जयपुर में रहते हुए दोनों ने जमकर वीडियो बनाए हैं और देशभर से इस जोड़ी के क्रिएशन को सराहा जा रहा है। वीडियोज के दम पर इंस्टाग्राम पर सूरज के 1 मिलियन और याशी के 8 लाख 81 हजार फॉलोअर्स है। वीडियोज की वजह से देश की नामचीन कंपनियों के साथ कई तरह के करार भी हुए है। टिकटॉक पर भी यह जोड़ी काफी पसंद की जाती थी।