Tiger Viral Video: बाघ का खौफ! लखीमपुर की इस सड़क पर दिनदहाड़े चहलकदमी करता दिखा टाइगर, वीडियो वायरल

Last Updated:April 30, 2025, 13:21 IST
Tiger Viral Video: लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क से बाघों का रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ना जारी है, जिससे गांव वालों और किसानों में डर का माहौल है. बाघों की चहल कदमी से घटनाएं बढ़ रही हैं.X
रिहायशी इलाकों में बड़ी बाघ की धमक
हाइलाइट्स
लखीमपुर खीरी में बाघ का खौफ बढ़ता जा रहा है.मैलानी-चांदपुर सड़क पर बाघ टहलता देखा गया.बाघों की चहल कदमी से किसानों में डर का माहौल.
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से निकलकर अब बाघ लगातार आबादी की ओर रख कर रहे हैं. हाल ही में मैलानी से चांदपुर जाने वाली सड़क के किनारे एक बाघ टहलता हुआ देखा गया. राहगीरों ने बाघ की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद अब गांव वालों में डर का माहौल है.बाघ की मौजूदगी से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. डर की वजह से वे अपने खेतों में जाने से कतरा रहे हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर अब बाघों ने खेतों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. इसी कारण बाघ के हमलों की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.
बाघों का रिहायशी इलाकों की तरह बड़ा रुखवन विभाग की ओर से ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, लेकिन बाघों की चहल कदमी कम होने का नाम नहीं ले रही. दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसी वजह से अब वे रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ रहे हैं.बाघों की चहल कदमी से ना सिर्फ घटनाएं बढ़ी हैं, बल्कि लोगों का डर भी लगातार गहराता जा रहा है. आसपास के गांवों में दहशत फैली हुई है और लोग खेतों की तरफ जाने से बच रहे हैं.
बाघ का खौफ और असरबाघ के डर की वजह से अब राहगीर भी मैलानी से चांदपुर जाने वाली सड़क पर सफर करने से घबरा रहे हैं. कुछ दिन पहले इसी इलाके के गेहूं के खेत में भी एक बाघ को घूमते हुए देखा गया था, जिससे लोग और ज्यादा डर गए हैं. ग्रामीणों में अब हर समय बाघ के हमले का खतरा बना हुआ है.
Location :
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
First Published :
April 30, 2025, 13:21 IST
homeuttar-pradesh
लखीमपुर की इस सड़क पर दिनदहाड़े चहलकदमी करता दिखा बाघ, वीडियो वायरल!