रणवीर अल्लाहबादिया पर कसा शिकंजा, असम पुलिस के सामने पेश हुए यूट्यूबर, भेजेगी नए समन

Last Updated:March 07, 2025, 23:25 IST
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया अपने गंदे बयान के कारण विवाद में फंसे हैं. असम पुलिस ने उन्हें समन जारी किया था. वे अब असम पुलिस के सामने पेश हुए. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें शर्तों के साथ पॉडकास्ट जारी रखने की अनुमति …और पढ़ें
रणवीर ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया था.
हाइलाइट्स
रणवीर अल्लाहबादिया असम पुलिस के सामने पेश हुए.सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को पॉडकास्ट जारी रखने की अनुमति दी.पुलिस रणवीर और अन्य को नए समन भेजेगी.
नई दिल्ली: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया अपने गंदे बयान की वजह से बुरी तरह फंसे हुए हैं. उन्होंने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया था. पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया शुक्रवार 7 मार्च को गुवाहाटी में असम पुलिस के सामने पेश हुए. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को असम पुलिस पहले भी समन जारी कर चुकी है.
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के मंच पर अपनी विवादित कमेंट के मामले में रणवीर को पिछले सप्ताह असम पुलिस के सामने पेश होना था, लेकिन वह जांच टीम के सामने पेश नहीं हुए थे. ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले को लेकर गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने पिछले सप्ताह एक अन्य यूट्यूबर आशीष चंचलानी से पूछताछ की थी. यूट्यूबर क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे थे, जहां उनसे काफी देर तक पूछताछ हुई.
नए समन भेजेगी पुलिसगुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने मीडिया को बताया था, ‘यूट्यूबर आशीष चंचलानी पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच में आए थे. उन्होंने पूछताछ में सहयोग किया है. अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें फोन करेंगे, फिलहाल हम उन्हें दोबारा नहीं बुला रहे हैं. हमें जांच से जुड़े अन्य लोगों से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं मिला है. उन्हें जल्द ही नए समन भेजे जाएंगे.’
सुप्रीम कोर्ट से मिली राहतसुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को इस शर्त पर अपने पॉडकास्ट को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है कि वह ‘शालीनता और नैतिकता के मानकों’ को बनाए रखेंगे. रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा समेत अन्य कई यूट्यूबर्स समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में अश्लील और भद्दे कमेंट्स को लेकर विवाद में फंस गए.
First Published :
March 07, 2025, 23:25 IST
homeentertainment
रणवीर अल्लाहबादिया पर कसा शिकंजा, असम पुलिस के सामने पेश हुए यूट्यूबर