Tigress Ponytail aka ST 9 of Sariska Tiger Reserve Alwar Rajasthan injured Accident during Sehi hunting wildlife
हाइलाइट्स
सरिस्का टाइगर रिजर्व की बाघिन है पोनीटेल उर्फ ST-9
बाघिन ने मंगलवार को सेही का शिकार करने की कोशिश की थी
सेही ने अपने पिछले हिस्से के काटों को तानकर किया बाघिन को घायल
जयपुर. सरिस्का की विख्यात बाघिन पोनीटेल उर्फ ST-9 (Sariska Tigress Ponytail alias ST-9) को सेही के शिकार की हिमाकत काफी भारी पड़ गया. सरिस्का में इस बाघिन को जंगली सेही (Indian Crested Porcupine) ने ऐसा घायल किया कि उसका पूरा मुंह लहूलुहान कर दिया. राजस्थान के सबसे बड़े सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघिन ST-9 को मंगलवार को सरिस्का मुख्य द्वार से करीब 5 किलोमीटर दूर घायल अवस्था में देखा गया. कुछ पर्यटकों ने उसके इस हालत के फोटो भी कैप्चर किए. बाद में वन विभाग के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. सेही के कांटों की वजह से बाघिन के मुंह पर काफी चोटें आई बताई जा रही है.
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाघिन एसटी-9 को देखने पर ऐसा लगता है कि उसने मंगलवार देर रात को सेही के शिकार का यह प्रयास किया होगा. उस दौरान इस बाघिन पर सेही ने कांटों से हमला कर दिया. सरिस्का के डीसीएफ डीपी जगावत ने बताया कि बाघिन एसटी-9 के घायल होने की जानकारी मिली है. हम लगातार बाघिन की निगरानी कर रहे हैं. बाघिन कांटों की वजह से काफी परेशान थी. वह कराहते हुए भी सुनाई दी गई. बाघिन ने खुद ही अपने कांटे निकाल दिए हैं.
पोनीटेल उर्फ ST-9 सरिस्का में पर्यटकों की सबसे पसंदीदा बाघिन है
वन विभाग की टीम की ओर से अभी भी एसटी-9 की लगातार निगरानी की रही है. इस बाघिन की साइटिंग आमतौर पर पर्यटकों को सबसे ज्यादा होती है. यह पर्यटकों की सरिस्का में सबसे पसंदीदा बाघिन है. सरिस्का टाइगर रिजर्व में अभी बाघों की संख्या 27 है. उनमें से सबसे ज्यादा पर्यटकों को नजर आने वाली बाघिन एसटी-9 ही है. उसे पर्यटक पोनीटेल की नाम से भी जानते हैं. उसे सेही ने घायल कर दिया है. सही को अंग्रेजी में पोरक्यूपाइन कहा जाता है.
आपके शहर से (जयपुर)
सेही शरीर के पिछले हिस्से के कांटों को सीधा तान देती है
सेही के आगे अच्छे से अच्छे शिकारी भी पानी मांगते हैं. कोई भी शिकारी जानवर जब सेही के ऊपर हमला करता है तो वह अपने शरीर के पिछले हिस्से में लगे सभी कांटों को सीधा तना कर शिकारी हमलावर के ऊपर वार कर देती है. हालात को देखकर ऐसा लगता है बाघिन एसीटी-9 की ओर से भी सेही के शिकार की कोशिश कुछ इस तरह ही की गई होगी जिसका उसने जोरदार पलटवार किया. फिलहाल बाघिन को सेही पर हमला करने का सबक मिल गया है. वन विभाग के अधिकारियों की ओर से बाघिन सुरक्षित बताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Jaipur news, Rajasthan news, Tiger reserve news, Tigress, Wildlife news in hindi
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 18:50 IST