Tigress Sultana ran after tourists ranthambore tiger reserve Wildlife story live video rjsr

जयपुर. विश्वप्रसिद्ध टाइगर रिजर्व रणथम्भौर (Ranthambore tiger reserve) में नये साल के सीजन के दौरान बाघिन सुल्ताना (Tigress Sultana) द्वारा पर्यटकों की जिप्सी का पीछा करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सुल्ताना रणथंभौर टाइगर रिजर्व में रहने वाली एक युवा बाघिन है. इसको टी-107 का कोड दिया हुआ है. यही वजह है कि इसे टी-107 के नाम से भी जाना जाता है. टी-107 ने हाल ही में पर्यटकों की एक जिप्सी का पीछा किया था. अमूमन रणथम्भौर में ऐसा नहीं होता है. लेकिन एक अरसे बाद जब ऐसा हुआ तो कई सवाल खडे हुए हैं कि आखिर सुल्ताना ने ऐसा क्यों किया किया?
मामले को लेकर वन विभाग के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने जब रिपोर्ट तलब की तो सामने आया कि बाघिन सुल्ताना के उग्र व्यवहार के पीछे कारण उसका हीट पर होना है. ये बाघिन काफी समय से शावकों के साथ थी. ऐसे में बाघिन अब फिर से किसी नये बाघ को तलाश कर उसके साथ सहवास करने की तैयारी में है. बाघिन जब हीट में होती है तो उनमें बहुत हार्मोन्स के बदलाव होते हैं. उन बदलावों के दौरान वे काफी चिड़चिड़ी हो जाती है.
सुल्ताना के इलाके में बंद की पर्यटकों की आवाजाही
यही वजह है कि रणथम्भौर में नये साल के सीजन में जब हद से ज्यादा पर्यटन होने लगा तो बाघिन ने गुस्से में पर्यटक वाहन का पीछा किया. गनीमत ये रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. हालांकि इस मामले के अभी और भी कई पहलू हैं जिन पर गौर किया जाना चाहिए. फिलहाल वन विभाग ने बाघ टी-107 के इलाके में पर्यटन बंद कर के बचाव की तैयारी कर ली है.
हीट के दौरान मादा बाघिनों का स्वभाव बदल जाता है
बाघिन के चिड़चिड़े होने की सबसे बड़ी वजह उसका हीट पर आना है. सामान्य दिनों में ज्यादा पर्यटन होने पर बाघ फिर भी इंसान से बचकर निकलने में बेहतरी मानते हैं. लेकिन हीट के दौरान मादा बाघिनों का स्वभाव बदल जाता है. जंगल के अंदरुनी इलाकों में होने के कारण दूसरी बाघिनों के स्वभाव का असर इंसानों पर नहीं पड़ता है. लेकिन सुलताना का इलाका हर तरफ से इंसानों से भिड़ा हुआ है. ऐसे इसका इंसानों से टकराव भी ज्यादा है. इसके स्वभाव का असर भी पर्यटकों को देखने को मिल रहा है.
हाल ही में सुल्ताना ने कुत्ते का शिकार किया था
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सुल्ताना ने भटककर जंगल में आये एक कुत्ते का शिकार भी किया था. सुल्ताना का यह शिकार भी पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया था. बाद में यह सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. अमूमन टाइगर्स कुत्ते का शिकार करते नहीं है. सुल्ताना की इस गतिविधि को लेकर भी वन विभाग हैरान है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan latest news, Rajasthan News Update, Ranthambore tiger reserve, Wildlife Amazing Video