Tilak Varma on Gautam Gambhir for practice: तिलक वर्मा ने कहा कि गौतम गंभीर उन्हें प्रैक्टिस के दौरान दबाव में डालते हैं.

Last Updated:December 03, 2025, 01:23 IST
Tilak Varma on Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की. तिलक वर्मा ने कहा कि प्रैक्टिस सेशन में कोच गंभीर मुझे दबाव में कैसा खेला जाएगा उस पर ज्यादा काम कराते हैं. इसके अलावा तिलक ने टेस्ट क्रिकेट में खेलने की अपनी इच्छा को जाहिर किया.
गौतम गंभीर और तिलक वर्मा प्रैक्टिस के दौरान
रायपुर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की. पहले वनडे में नहीं खेलने वाले तिलक वर्मा ने भी कोच गौतम गंभीर की निगरानी में जमकर नेट्स में पसीना बहाया. प्रैक्टिस के बाद तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के कोच गंभीर के साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की.
गौतम गंभीर को लेकर तिलक वर्मा ने कहा, “गौतम सर मुझे हमेशा आत्मविश्वास देते हैं. वह मुझसे कहते हैं कि अगर तुम्हारे पास स्किल है तो तुम तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हो और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो. वह प्रैक्टिस सेशन में मुझ पर दबाव डालते हैं ताकि मैं मैचों में दबाव को झेलना सीख सकूं. वह मुझे चुनौती देते रहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि मुझमें क्षमता है. उनका यह समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”
विराट और रोहित के लिए तिलक ने क्या कहा?
तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की. तिलक का मानना है कि मौजूदा वनडे सीरीज में टीम में कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की मौजूदगी से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. तिलक ने ‘जियोस्टार’ से बात करते हुए कहा, ‘‘वनडे और टेस्ट क्रिकेट मेरे खेल के मुताबिक है और मैं इसका अधिक लुत्फ उठाता हूं. मैं और वनडे खेलने के लिए उत्साहित हूं. जब रोहित भाई और विराट भाई एक ही टीम में होते हैं, तो आत्मविश्वास का स्तर बिल्कुल अलग होता है.’’
उन्होंने रोहित और कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उनके पास अपार अनुभव और ज्ञान है. मैं बेहतर होने के लिए उनसे ज्यादा से ज्यादा सलाह लेने की कोशिश करता हू.’’ तिलक ने कहा, ‘‘मैं विराट भाई से काफी बात करता हूं, खासकर फिटनेस और विकेटों के बीच दौड़ के बारे में उनकी सलाह लेता हूं. मुझे भी दौड़ना पसंद है और मुझे लगता है कि इस मामले में मैं काफी तेज हूं. ’’
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 03, 2025, 01:23 IST
homecricket
गंभीर की प्रैक्टिस सेशन पर तिलक ने कही दिल की बात, विराट-रोहित पर बरसाया प्यार



