tilkut chauth 2023 date Magh Chaturthi Vrat Magh Chauth 2023 | Tilkut Chauth 2023 date 2023: माघ चौथ व्रत से मिलता है सभी चतुर्थी पूजा का फल, नोट कर लें डेट
भोपालPublished: Jan 08, 2023 12:27:28 pm
नव वर्ष 2023 की पहली चतुर्थी यानी माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी जिसे तिलकुट चतुर्थी (TilKut Chauth Vrat 2023) के नाम से भी जानते हैं, यह चतुर्थी दस जनवरी को पड़ रही है। धार्मिक ग्रंथों में तिलकुट चतुर्थी का विशेष महत्व बताया गया है। कहा गया है कि सिर्फ माघ चतुर्थी (Magh Chauth 2023) व्रत से साल की सभी चतुर्थी का फल मिलता है।

तिलकुट चतुर्थी पूजा
Magh Chaturthi Vrat Importance: हर हिंदी महीने में दो बार चौथ पड़ती है। कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चौथ को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2023) और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी यानी वरद (Varad Chaturthi) कहते हैं। वहीं माघ कृष्ण पक्ष की चौथ जिसका विशेष महत्व है, इसे तिल संकटा चौथ भी कहते हैं।