अब तक सिर्फ दो टेस्ट हुए ‘टाई’, दोनों में 26 साल का अंतर, एक क्रिकेटर दोनों का हिस्सा रहा
नई दिल्ली. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में अब तक केवल दो मैच ही टाई (Tie Test) रहे हैं. इन टेस्ट में दोनों टीमों ने एक समान स्कोर बनाया था और मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था. मजे की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया टीम इन दोनों ही मौकों का हिस्सा बनी है. पहली बार वर्ष 1960 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia Vs West Indies) का ब्रिसबेन का टेस्ट टाई रहा था. इसके 26 साल बाद 1986 में मद्रास (नया नाम चेन्नई) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Vs India) के टेस्ट में फिर यह इतिहास दोहराया गया. मजे की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन (Bob Simpson), अलग-अलग रोल में इन दोनों ही मैचों का हिस्सा बने थे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में सिम्पसन न सिर्फ प्लेयर के तौर पर शामिल थे बल्कि बैट-बॉल से भी उन्होंने अहम योगदान दिया था. 42 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे कोच की हैसियत से ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े और मद्रास के टाई टेस्ट में इसी रोल में थे. सिम्पसन ने 62 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक की मदद से 4869 रन बनने के अलावा 71 विकेट भी उनके नाम पर हैं. मद्रास के टाई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कोच सिम्पसन, 1999 के वर्ल्डकप में भारतीय टीम के सलाहकार भी रह चुके हैं.
कछुए की गति से बैटिंग करते थे यह पिता-पुत्र, टेस्ट में बनाए दो खास रिकॉर्ड
ब्रिसबेन टेस्ट में सिम्पसन ने बनाए थे 92 रनदाएं हाथ के ओपनर और लेग ब्रेक बॉलर बॉब सिम्पसन ने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 92 रनों की उपयोगी पारी खेलने के अलावा तीन विकेट (पहली पारी में 1 और दूसरी में 2 विकेट) भी हासिल किए थे. 9 दिसंबर से प्रारंभ हुए इस टेस्ट में इंडीज के कप्तान फ्रेंक वारेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया था. इंडीज टीम ने पहली पारी में 453 रन बनाए थे जिसमें गैरी सोबर्स के शतक (132) के अलावा वारेल, जो सोलोमन (65-65 रन), गैरी एलेक्जेंडर (60) और वेस हॉल (50) के अर्धशतक शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया के एलेन डेविडसन ने 5 और लिंडसे क्लिन ने 3 विकेट लिए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 505 रन पर खत्म हुई थी और उसे 52 रनों की बढ़त मिली थी. मेजबान टीम के लिए नॉर्म ओ’नील 181 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे थे जबकि ओपनर कॉलिन मैक्डोनाल्ड (57) और सिम्पसन (92) ने अर्धशतक जड़े थे. वेस्टइंडीज के वेस हाल ने 4 विकेट झटके थे.
बॉलर जिसने एक टेस्ट में फेंकीं सर्वाधिक नो-बॉल, लिस्ट में पाकिस्तान और श्रीलंका का दिग्गज भी शामिल
इंडीज की दूसरी पारी 284 पर सिमटी, 233 का टारगेट लेकिन..तेज गेंदबाज डेविडसन के कहर (6/87) के आगे वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 284 रन पर सिमट गई थी. इस स्कोर में रोहन कन्हाई (54) और फ्रेंक वारेल (65) का अहम योगदान था. 52 रन की बढ़त को कम करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने 233 का टारगेट था लेकिन वेस्टइंडीज के बॉलर्स ने दूसरी पारी में जबर्दस्त प्रदर्शन किया. एक समय 92 के स्कोर तक टीम के 6 बैटर आउट हो चुके थे. इस मुश्किल वक्त में एलन डेविडसन (80) और कप्तान रिची बेनो (52) ने 7वें विकेट के लिए 134 रन जोड़कर जीत की उम्मीद जगा दी. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 6 विकेट पर 226 रन था और जीत सिर्फ 7 रन दूर थी तभी डेविडसन रन आउट हो गए. इसके बाद 228 रन के स्कोर पर बेनो भी आउट हो गए. पुछल्ले क्रम के बैटर ग्राउट और मैकिफ ने स्कोर 232 तक पहुंचा दिया लेकिन सिंगल लेकर जीत हासिल करने की हड़बड़ी में ये दोनों रन आउट हो गए और मैच टाई हो गया.
सिर्फ एक टेस्ट-एक वनडे खेला, न विकेट लिए न रन बनाए,गलत कारणों से चर्चा बटोरी
बॉर्डर के साहसिक फैसले ने बनाया था मद्रास टेस्ट रोमांचक
मद्रास के टाई टेस्ट में बॉब सिम्पसन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच थे. ICC/X
इसी तरह सितंबर 1986 में चेपक मैदान पर जीत-हार के जबर्दस्त रोमांच के बीच ऑस्ट्रेलिया-भारत का टेस्ट टाई रहा था. मैच का रोमांच लौटाने में कप्तान एलन बॉर्डर के ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 170 रन के स्कोर पर घोषित करने के फैसले का अहम रोल रहा. बॉब सिम्पसन इस मैच का भी हिस्सा थे. फर्क केवल इतना था कि इस टेस्ट से वे प्लेयर नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच के तौर पर जुड़े थे. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 7 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित की. डीन जोंस के दोहरे शतक (210) और डेविड बून (122) व कप्तान बॉर्डर (110) के शतक के बीच भारतीय स्पिनर शिवलाल यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. जवाब में भारत के लिए कप्तान कपिल (119) ने शतक जड़ा जबकि श्रीकांत (53), अजहर (50) और रवि शास्त्री (62) ने अर्धशतक. भारतीय पारी चौथे दिन 397 रनों पर सिमटी और पहली पारी के आधार पर उसे 177 रन से पिछड़ना पड़ा. मैच नीरस ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन बॉर्डर के पारी घोषित करने के फैसले ने रोमांच लौटा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 170/5 के स्कोर पर घोषित की और भारत को 348 रन का टारगेट दिया.
चार साल में 17 टेस्ट शतक जड़े ,फैब-4 के 3 बैटर्स को पछाड़ा, अब खतरे में यूसुफ का महारिकॉर्ड
मैथ्यूज से बहस के बाद चेतन शर्मा आउट, टाई रहा मैचटॉप ऑर्डर के बैटरों के अहम योगदान की बदौलत भारतीय टीम एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी और स्कोर 6 विकेट पर 331 रन तक पहुंच चुका था. जीत 17 रन दूर थी और 4 विकेट शेष थे. रवि शास्त्री के साथ चेतन शर्मा क्रीज पर थे. इस मौके पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिन मैथ्यूज ने चेतन शर्मा से उलझकर उन्हें उकसाने का काम किया. चेतन इस ‘ट्रैप’ में फंस गए और एकाग्रता गंवाकर 23 के निजी स्कोर पर विकेट गंवा बैठे. उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने किरण मोरे (0) और शिवलाल यादव (8) के अगले दो विकेट जल्दी झटकते हुए स्कोर 9 विकेट पर 344 रन तक पहुंचा दिया. जीत के लिए अब 4 रन की दरकार थी. शास्त्री ने डबल और सिंगल लेकर स्कोर टीम को ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर ला दिया. अब जरूरत सिर्फ 1 रन की थी और स्ट्राइक पर मनिंदर सिंह थे. हर भारतीय फैन की नजर मनिंदर पर थी लेकिन मैथ्यूज की गेंद पर वे LBW हो गए और मैच उतार-चढ़ाव के बाद टाई रहा. न भारत जीता, न ऑस्ट्रेलिया, जीत क्रिकेट के रोमांच की हुई. ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर ग्रेग मैथ्यूज ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए. भारत के लिए दूसरी पारी में गावस्कर ने 90, श्रीकांत ने 39, मोहिंदर अमरनाथ ने 51, अजहर ने 42, चंद्रकांत पंडित ने 39 और रवि शास्त्री ने नाबाद 48 रन बनाए थे.
Tags: Australia Cricket Team, Australia vs west indies, India vs Australia, Test cricket
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 12:16 IST