टाइम गया माधुरी दीक्षित का… जब राजस्थान विधानसभा में ‘धकधक गर्ल’ के नाम पर मच गया हंगामा

Last Updated:March 12, 2025, 21:21 IST
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में टीकाराम जूली ने माधुरी दीक्षित को सेकेंड ग्रेड हीरोइन कहा और सरकार पर दलित नेता प्रतिपक्ष को हजम न होने का आरोप लगाया. उन्होंने विधानसभा में माइक बंद करने का मुद्दा भी उठाय…और पढ़ें
माधुरी दीक्षित आईफा अवॉर्ड्स के लिए जयपुर पहुंची थीं.
जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को सेकेंड ग्रेड हीरोइन करार दिया. राजस्थान में आइफा के आयोजन का जिक्र करते हुए जूली ने कहा आइफा में बड़े कलाकार नहीं आए, सिर्फ शाहरुख खान को छोड़कर. जब जूली को टोका और सत्ता पक्ष ने कहा कि माधुरी दीक्षित आईं थीं, तब जूली ने कहा माधुरी का समय चला गया, वो दूसरी श्रेणी की अभिनेत्री हैं, पहली श्रेणी की नहीं.
उन्होंने कहा कि माधुरी दीक्षित का समय गया, एक समय था जब दिल, बेटा जैसी फिल्में उनकी थीं, लेकिन अब वह सेकेंड में ही हैं. इसके बाद बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पलटवार किया और कहा कि कलाकार की श्रेणी नहीं होती.
‘भजनलाल सरकार को नहीं हजम हो रहा दलित नेता प्रतिपक्ष’राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह अजीब है कि इस सरकार से एक दलित नेता प्रतिपक्ष हजम नहीं हो रहा है. जूली ने आरोप लगाया कि वह जब भी सरकार से सवाल करते हैं, तो सत्ता पक्ष के पेट में दर्द होने लगता है. उन्होंने कहा, “आप नहीं चाहते कि कोई आपसे सवाल पूछे.”
नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा सत्र के दौरान माइक बंद करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “पिछली बार भी मेरा माइक बंद कर दिया गया था और इस बार जब मैंने विधानसभा में एक बलात्कार पीड़िता की आवाज उठाई, तो मेरा माइक फिर से बंद कर दिया गया.” विधानसभा में दलित, पिछड़े और गरीब लोगों की आवाज को मजबूती से उठाने का संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा, “मैं किसी से दबूंगा नहीं और इन वर्गों की आवाज पूरी ताकत से सदन में उठाऊंगा.”
इसके साथ ही, जूली ने शाहपुरा में ‘राजीव गांधी वन’ का नाम बदलकर ‘अटल वन’ करने के फैसले पर भी सवाल उठाया. उन्होंने सरकार से कहा, “अगर आपको काम करना है तो नया वन बनाइए और उसका नाम रखिए.” टीका राम जूली ने कहा कि राज्य विधानसभा पूरे 12 महीने में केवल 25 दिन ही चलती है, लेकिन फिर भी सरकार यह नहीं चाहती कि विधानसभा ठीक से चले. जब विधानसभा में कोई सवाल उठाया जाता है, तो मंत्री को उस पर जवाब देना होता है. लेकिन सरकार किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करना चाहती है. घोटालों के मामलों में जांच और कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है, सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 21:18 IST
homerajasthan
टाइम गया माधुरी का… राजस्थान विधानसभा में ‘धकधक गर्ल’ के नाम पर मचा हंगामा