Time table of 9th and 11th exams released, exams will start from 12th April – News18 हिंदी

मोहित शर्मा/ करौली. जिले के 9 वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षाओं से जुड़ी एक काम की खबर है. जिला समान परीक्षा योजना के अंतर्गत जिले में 9 वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. इस साल दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 12 अप्रैल से शुरू होगी और 27 अप्रैल तक जारी रहेगी. जिला समान परीक्षा संयोजक महेश कुमार शर्मा के मुताबिक जिला समान परीक्षा योजना के तहत कक्षा 9 और 11वीं की वार्षिक परीक्षा में 12 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक दो पारियों में संपन्न होगी. शर्मा के मुताबिक पहली पारी का समय सुबह 7:30 से 10:45 तक रहेगा. वहीं दूसरी पारी का समय सुबह 11:45 से लेकर 2:30 तक रहेगा. जानकारी के अनुसार परीक्षा से पहले होने वाली सभी तैयारीयां भी शिक्षा विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है.
दोनों कक्षाओं के 37391 छात्र – छात्राएं होगे शामिल
जानकारी के अनुसार इस साल जिला समान परीक्षा योजना के अंतर्गत इन दोनों कक्षाओं में जिले के राजकीय और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के कुल 37391 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसमें कक्षा नवमी के 22313 छात्र शामिल है वह कक्षा ग्यारहवीं के 15078 छात्र छात्राएं शामिल है.
5 अप्रैल से शुरू होगा प्रश्न पत्रों का वितरण
जिला समान परीक्षा प्रभारी पुरुषोत्तम लाल गुप्ता के मुताबिक वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण 5 अप्रैल से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वितरण केंद्र राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल करौली और राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल हिंडौन सिटी से किया जाएगा. इसमें करौली केंद्र से करौली, मासलपुर, सपोटरा और मंडरायल ब्लॉक के स्कूलों और हिंडौन सिटी केंद्र से हिंडौन और श्री महावीर जी ब्लॉक के स्कूलों को प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 08:15 IST