उदयपुर, खजुराहो, निजामुद्दीन से चलने वाली कई ट्रेनों का समय बदला, यहां देखें शेड्यूल
नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों के चलने के समय में बदलाव किया है. ये सभी ट्रेनों सितंबर से नए शेड्यूल के अनुसार चलेंगी. रेलवे ने असुविधा से बचने के लिए यात्रियों से अपील की है कि घर से निकलने से पूर्व ट्रेनों की टाइमिंग देख लें. ये ट्रेनें उदयपुर,खजुराहो, निजामुद्दीन समेत कई शहरों से चलती हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन नंबर 09601, उदयपुर सिटी-चित्तौडगढ़ स्पेशल, ट्रेन नंबर 19667, उदयपुर सिटी-मैसूरू हमसफर एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से 9.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 8.55 बजे चलेगी. ट्रेन नंबर 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा 4 सितंबर से और ट्रेन नंबर 19576, नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस रेलसेवा 5 सितंबर से नाथद्वारा से 8.55 बजे के स्थान पर 8.30 बजे चलेगी.
स्टेशनों में जनरल टिकट के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, न ट्रेन छूटने का होगा डर, नियम बदलने से यात्रियों को राहत
ट्रेन नंबर 19609, उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 19606, उदयपुर सिटी-मदार एक्सप्रेस 2 सितंबर से, ट्रेन नंबर 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा 1 सितंबर से बदले हुए समय से चलेगी. ट्रेन नंबर 12963, निज्जामुद्दीन-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 1 सितंबर से निज्जामुद्दीन से प्रस्थान करेगी, राणाप्रतापनगर स्टेशन पर 06.40 बजे आगमन व 06.42 बजे चलकर 06.46 बजे आगमन व 06.48 बजे चलकर उदयपुर सिटी स्टेशन पर 07.15 बजे के स्थान पर 07.25 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 09612, बडी सादडी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा और ट्रेन नंबर 09602, चित्तौडगढ़-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा से बदले हुए शेड्यूल से चलेगी. ट्रेन नंबर 19670, पाटलीपुत्र- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा 6 सितंबर से पाटलीपुत्र से चलेगी, उसके मार्ग के मावली स्टेशन पर 06.13 बजे पहुंचेगी ओर 06.15 बजे चलकर उदयपुर सिटी स्टेशन पर 07.30 बजे के स्थान पर 08.05 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 5 सितंबर से कामाख्या से चलेगी. वह मावली स्टेशन पर 10.53 बजे पहुंचकर व 10.55 बजे के स्थान पर 23.00 बजे पहुंचेगी.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 07:01 IST