Tina Dabi: टीना डाबी के घर गूंजी किलकारी, IAS कपल बने बेटे के पेरेंट्स, जैसलमेर की अम्मा ने दिया था आशीर्वाद

सांवलदान रतनू
जैसलमेर. जैसलमेर की निवर्तमान जिला कलेक्टर और 2015 बैंच की टॉपर आईएएस टीना डाबी मां बन गई हैं. जयपुर के अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. हाल ही में टीना डाबी और उनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे के बेबी शावर सेलिब्रेशन के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला द्वारा टीना डाबी को पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद देने का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
IAS दंपति के घर किलकारी गूंजी है. IAS प्रदीप गवांडे और IAS टीना डाबी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर IAS दंपति के घर खुशियां छा गई है. आईएएस और आईपीएस बैचमेट सहित कई शुभचिंतक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. टीना को पाक विस्थापितों का जमीन आवंटन करने पर बुजुर्ग महिला ने पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद देने का वीडियो पहले में भी जमकर वायरल हुआ था.
छोटी बहन भी हैं आईएएस
गौरतलब है कि टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस टॉपर है. आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी आईएएस हैं. आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गावंडे ने पिछले साल 22 अप्रैल 2022 को मराठी रीति-रिवाज से शादी की थी. जैसलमेर के अमरसागर गांव के पास 16 मई को पाक विस्थापितों के आशियानों पर यूआईटी द्वारा पीला पंजा चलाने के बाद मूलसागर में 24 मई को 40 बीघा जमीन आवंटन करने पर एक बुजुर्ग महिला ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को बेटा होने का आशीर्वाद दे दिया था.
ये भी पढ़ें: IAS टीना डाबी बनने वाली हैं Mommy, सेलिब्रेट किया बेबी शावर, बहन रिया ने शेयर की खूबसूरत फोटो
इसको सुनकर आईएएस टीना के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी. दरअसल बुजुर्ग महिला को सूचना मिली थी कि कलेक्टर टीना डाबी प्रेग्नेंट हैं. तब जिला कलक्टर ने हंस कर कहा था मां, बेटी होगी तो चलेगी. बुजुर्ग महिला की बात सुनकर पहले तो कलेक्टर टीना डाबी मुस्कुराई और बोली कि अगर बेटी भी हो जाए तो भी बहुत बढ़िया है. वहीं टीना डाबी ने सभी महिलाओं को समझाते हुए कहा कि लड़का-लड़की दोनों में कोई अंतर नहीं होता है, वह दोनों एक ही हैं.
.
Tags: IAS Tina Dabi, Jaipur news, Jaisalmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 10:44 IST