टीना डाबी बाड़मेर चाइनीज मांझा अभियान

Last Updated:January 03, 2026, 08:58 IST
Barmer: बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने मकर संक्रांति से पहले चाइनीज मांझे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. युवा रमेश मंसुरिया की इस पहल को प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है ताकि ओवरब्रिज पर होने वाले हादसों को रोका जा सके.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर: पतंग की डोर जब जान की डोर काटने लगे, तब प्रशासन और समाज का सजग होना जरूरी है. मकर संक्रांति के त्योहार से पहले सरहदी बाड़मेर में चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ एक अनूठी पहल करते हुए हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया है. शहर के अहिंसा सर्किल पर आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने खुद हस्ताक्षर कर आमजन को इस मुहिम से जुड़ने का संदेश दिया.
युवाओं की पहल और कलेक्टर का समर्थनहर साल मकर संक्रांति के दौरान चाइनीज मांझा बाइक सवारों, राहगीरों और बेजुबान पक्षियों के लिए काल साबित होता है. इस गंभीर खतरे को देखते हुए बाड़मेर के स्थानीय युवा रमेश मंसुरिया ने मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान की योजना बनाई. इस सामाजिक पहल को जब जिला कलेक्टर टीना डाबी का समर्थन मिला, तो यह मुहिम एक बड़े अभियान में बदल गई. कलेक्टर ने रमेश मंसुरिया के इस आइडिया की सराहना की और कहा कि त्योहार खुशी का होना चाहिए, न कि मातम का.
खतरनाक बने ओवरब्रिज और ब्लैक स्पॉटबाड़मेर शहर में नेहरू नगर ओवरब्रिज, चौहटन सर्किल ओवरब्रिज और सर्किट हाउस ओवरब्रिज जैसे इलाके ऐसे स्थान हैं, जहाँ ऊँचाई के कारण बाइक सवार अक्सर चाइनीज मांझे का शिकार हो जाते हैं. इन ब्लैक स्पॉट्स पर हादसों को रोकने के लिए युवाओं की टीम ने कमर कस ली है. इस अभियान में कोषाधिकारी जसराज चौहान सहित भरत फुलवरिया, शिवराज अणखिया और दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया और लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया.
प्रशासन की सख्त चेतावनीजिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है. यदि कोई दुकानदार इसे बेचते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस जानलेवा डोर से दूर रखें और सुरक्षित त्योहार मनाएं.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
January 03, 2026, 08:58 IST
homerajasthan
जानलेवा मांझे के खिलाफ बाड़मेर प्रशासन सख्त, कलेक्टर टीना डाबी ने शुरू किया वि



