Tina Dabi : एक्शन में आईं कलेक्टर टीना डाबी, दुकानदार को लगाई फटकार, कहा- ‘दुकान बंद करवा दूंगी अगर…’ – ias tina dabi barmer collector hits headlines suddenly came into light for action reprimanded shopkeepers know whole matter

बाड़मेर. बाड़मेर शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने के लिए जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पहल शुरू की है. उन्होंने नवो बाड़मेर अभियान शुरू किया है. जिला कलेक्टर बुधवार को शहर में सफाई-व्यवस्था देखने निकली. इस दौरान किसान मार्केट में दुकानों के आगे गंदगी देखकर वह भड़क गईं. उन्होंने दुकानदारों से पूछा कि दुकानों के आगे डस्टबिन क्यों नहीं है. डाबी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में जिला कलेक्टर डाबी दुकानदार को डांटते हुए कहती हैं, ‘तुम सब सामान नाली में और यहां-वहां फेंक रहे हो. मैं यह दुकान बंद करा दूंगा. लिखकर ले लो. यह कचरा फेंकने की जगह नहीं है. अभी तो मैं कचरा उठवा रही हूं. दो दिन बाद फिर से देखने आऊंगी. मुझे यहां पर हर दुकान के आगे बड़ा-बड़ा डस्टबिन दिखना चाहिए. आप सब एक-एक डस्टबिन खरीद सकते हैं. अपनी दुकान से सामने सफाई करना शर्म की बात नहीं है.’
‘गंदगी मिली तो 500 रुपये का जुर्माना होगा’एक अन्य वीडियो में दूसरे दुकानदार को डांटते हुए डाबी कहती हैं, ‘कचरा नाली में क्यों फेक रहे हो. कचरा फैलाने में यह आदमी नंबर वन है. कल से डस्टबिन नहीं होगा तो दुकान बंद हो जाएगी. कचरे के लिए डस्टबिन चाहिए, पॉलिथिन नहीं. आज हम आपको चेतावनी देने आए हैं, कल अगर गंदगी मिली तो 500 रुपये का जुर्माना होगा. अगर डस्टबिन की व्यवस्था आप नहीं कर सकते तो हमें बताइये, हम उपलब्ध कराएंगे.’
आईएएस डाबी ने ने घरों के बाहर खड़ी महिलाओं से कहा कि बाड़मेर को स्वच्छ रखने की जितनी जिम्मेदारी मेरी है, उतनी आप सभी की है. ऐसा न हो कि कल वापस कचरा खुले में डाल दें.
दरअसल, बाड़मेर जिले में 12 घंटे सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिला कलेक्टर टीना डाबी खुद अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरीं. दुकानदारों-व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के आसपास श्रमदान करने की अपील की. सड़क किनारे कई महीनो से इकट्ठे हो रहे कचरे के ढेर को भी नगर परिषद की जेसीबी मशीन और ट्रैक्टरों की सहायता से जिला हाथों हाथ हटवाया.
Tags: Barmer news, IAS Tina Dabi, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 19:57 IST