Tips and Tricks | Fan Cleaning Tips | Ceiling Fan Cleaning Hack | Winter Home Cleaning | Electric Fan Maintenance | Easy Cleaning Ideas | Winter Season Cleaning Tips

Last Updated:November 13, 2025, 07:52 IST
Pankha Cleaning Tips: सर्दियों में जब पंखे बंद रहते हैं, उन पर धूल की मोटी परत जम जाती है. लेकिन एक आसान घरेलू ट्रिक से आप अपने पंखे को बिना ज्यादा मेहनत के नए जैसा चमका सकते हैं. बस घर में मौजूद बेकिंग सोडा और सिरका का उपयोग करें, मिनटों में पंखा चमक उठेगा और सफाई का झंझट खत्म होगा.
भीलवाड़ा : गर्मियों में लगातार चलते रहने वाले पंखों पर धूल और गंदगी जम जाती है, जो चलने के कारण नजर नहीं आती। लेकिन जैसे ही ठंड की शुरुआत होती है और पंखे बंद पड़ जाते हैं, उनकी असली हालत सामने आ जाती है. ऐसे में वीकेंड पर थोड़ा वक्त निकालकर पंखे साफ करना बेहतर रहता है. अगर अभी फैन अच्छी तरह साफ कर लिए जाएं, तो पूरे सर्दी के मौसम में दोबारा सफाई की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पंखों की सफाई का काम मुश्किल जरूर लगता है, लेकिन थोड़ी समझदारी से यह बेहद आसान हो सकता है. घर में मौजूद पुराने तकिए के कवर का इस्तेमाल करके बिना गंदगी फैलाए फैन की धूल हटाई जा सकती है. इसके लिए कवर को पंखे के ब्लेड पर पहनाएं और रगड़ते हुए बाहर की ओर खिसकाएं. इससे धूल-मिट्टी कवर के अंदर ही रह जाएगी और कमरा गंदा नहीं होगा. जरूरत पड़ने पर यह प्रक्रिया दोबारा दोहराई जा सकती है.

अगर पंखे पर ज्यादा धूल जमा है, तो पहले उसे किसी डस्टर या मुलायम कपड़े से हल्का साफ करें. बाजार में मिलने वाले डस्ट क्लीनर या कपड़े वाले झाड़न का उपयोग किया जा सकता है. पंखे के ऊपर वाले हिस्से और ब्लेड के किनारों पर जमी धूल को अच्छी तरह हटा लें ताकि सफाई करते समय गंदगी और चिपचिपाहट आसानी से निकल जाए.

पंखे की चिकनाई और जमी गंदगी को हटाने के लिए घर पर एक असरदार क्लीनिंग लिक्विड तैयार किया जा सकता है. इसके लिए एक बाउल में थोड़ा लिक्विड सोप या सर्फ डालें, फिर उसमें नींबू का रस और थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं. इस मिश्रण को किसी कपड़े या स्क्रबर की मदद से ब्लेड पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें.

अब गीले कपड़े से फैन को पोंछ लें ताकि साबुन या बेकिंग सोडा का कोई अवशेष न रह जाए. यह तरीका पंखे की चिपचिपाहट, तेल और जमी धूल को पूरी तरह से साफ कर देता है. कुछ ही मिनटों में आपके पंखे नए जैसे दिखने लगेंगे और चमक भी लौट आएगी. सफाई पूरी करने के बाद पंखों को सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछना न भूलें ताकि पानी के निशान न दिखें. ऊपर की साइड से भी ब्लेड क्लीन कर लें. फैन दोबारा गंदा न हो, इसके लिए हर कुछ हफ्तों में डस्टर से हल्की सफाई करते रहें. इस तरह थोड़े से समय और घरेलू उपायों से आपके पंखे पूरे साल चमकदार बने रहेंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 13, 2025, 07:52 IST
homelifestyle
ठंड में धूल से ढक गया पंखा? अपनाएं ये आसान ट्रिक, मिनटों में नए जैसा चमकेगा



