Tips and Tricks: बाल पतले और टूटते हैं? आजमांए दादी-नानी के ये आसान घरेलू नुस्खे, इसमें छिपा है ग्रोथ का सीक्रेट

Last Updated:October 12, 2025, 18:27 IST
Hair Care Tips: बदलती लाइफस्टाइल और बढ़ते तनाव के कारण बालों का झड़ना, पतला होना और सफेद होना आम समस्या बन गई है. पुराने घरेलू नुस्खे जैसे गर्म नारियल तेल से मालिश, गुड़हल के फूल का मास्क, शहद-प्याज का रस, सरसों और करी पत्ते का तेल, एलोवेरा जेल और अरंडी का तेल बालों की जड़ों को मजबूत कर बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं. ये उपाय किफायती और असरदार हैं और बालों को घना, स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं.
बदलती लाइफस्टाइल में हर इंसान बालों की किसी न किसी समस्या को लेकर परेशान है. किसी के बाल बहुत ज्यादा टूट रहे हैं तो किसी के जल्दी सफेद हो रहे हैं. बालों का पतला होना, झड़ना या फिर दोबारा नए बालों का न उगना लोगों को परेशान कर रहा है. पुराने समय मे दादी-नानी के घरेलू नुस्खे अपनाकर बालों की देखभाल की जाती थी जो आज भी बहुत चलन में है.

बालों की ग्रोथ के लिए रक्त प्रवाह का बढ़ाना बेहद जरूरी होता है. इससे बालों की जड़े मजबूत होती हैं. इसके लिए आप स्कैल्प पर गर्म नारियल के तेल से मालिश कर सकते है जिससे बालों की जड़ तक नारियल का तेल पहुँचता है और बालों की ग्रोथ को बढाने में मदद करता है.

बालों की कई तरह की समस्याओं के लिए गुड़हल के फूल फायदेमंद होते हैं. इससे जड़ों को पोषण मिलता है. बालों का पतला होना कम होता है. इसके लिए आप गुड़हल के फूल और पत्तियों का मास्क बनाकर लगाना चाहिए.

जो लोग गंजेपन से परेशान हैं, उसे सिर में शहद के साथ प्याज का रस लगाना चाहिए. इससे बालों के रोमछिद्रों में जान आ जाती है. साथ ही बालों का दोबारा उगना शुरू हो जाता है. साथ ही बालों की चमक भी बढ़ती है.

अगर आप अपने बालों को घना और स्वस्थ बनाना चाहते हैं तो आपको बालों में सरसों और करी पत्ते से तैयार तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. इसे बनाने के लिए आप सरसो के तेल में करी पत्ते को उबालें और फिर इसका उपयोग करना चाहिए.

रुखे बालों को सही करने के लिए एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. बालों को आराम देने और उनके विकास को बढ़ावा देने के लिए एलोवेरा जेल को सीधे स्कैल्प पर लगा सकती हैं. इससे बाल मुलायम होने के साथ घने भी होंगे.

गहन पोषण और तेजी से बालों के विकास के लिए आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप इसे रात में बालों में लगाएं और सुबह हेयर वॉश कर लेना चाहिए. यह काफी किफायती और असरदार होता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 12, 2025, 18:26 IST
homelifestyle
बाल झड़ रहे हैं? आजमांए दादी-नानी के ये आसान घरेलू नुस्खे, बेहद सरल है तरीका



